गुजरात: BJP नेता ने तिरंगा का किया अपमान, राष्ट्रीय ध्वज को सड़क किनारे फेंका, वीडियो हुआ वायरल

0

गुजरात के एक बीजेपी काउंसलर का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह सरेआम तिरंगे का अपमान करते हुए नजर आ रहे हैं। न्यूज चैनलों के मुताबिक, वडोदरा के हसमुख पटेल तिरंगा यात्रा के बाद राष्ट्रीय ध्वज को सड़क किनारे फेंककर अपनी कार में सवार हो जाते हैं।

बता दें कि, पटेल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कुछ भाजपा कार्यकर्ता खुद अब पटेल के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहें है। अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार ने एक आदेश जारी किया था जिसमें मदरसों के लिए राष्ट्रीय ध्वज फहराया और यहां तक ​​कि उनकी देशभक्ति का सबूत के रूप में इसका वीडियो बनाने के लिए भी कहा गया था।

आपको बता दें कि बीजेपी बीते कुछ दिनों से देश के अलग-अलग हिस्सों में तिरंगा यात्रा निकाल रही है और अब ऐसे में बीजेपी नेता की इस तरह की तस्वीरें सामने आना हैरान करने वाला है।

देखिए वीडियो

बता दें कि प्रिवेन्शन ऑफ इंसल्ट टु नैशनल ऑनर ऐक्ट, 1971 के मुताबिक कोई भी व्यक्ति मौखिक, लिखित या किसी भी प्रकार से राष्ट्र चिन्हों और राष्ट्रध्वज का अपमान करता है, तो उसे तीन साल तक की कैद और जुर्माना या दोनों हो सकते हैं।

Previous articleयूपी-बिहार और असम सहित 8 राज्यों में बाढ़ का कहर जारी, अब तक 99 लोगों की हो चुकी है मौत
Next articlePak woman to gift Saraswati idol to Hindu friend back home