VIDEO: बीजेपी प्रत्याशी और योगी सरकार के मंत्री की बेटी संघमित्रा मौर्य बोलीं- कोई गुंडागर्दी करे तो न डरें, मैं उससे बड़ी गुंडी बन जाऊंगी

0

उत्तर प्रदेश की बदायूं लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की प्रत्याशी और योगी आदित्यनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य एक चुनावी जनसभा में कहा कि अगर आपके बीच कोई गुंडागर्दी करने आता है तो उन गुंडों से भी बड़ी गुंडी मैं बन जाऊंगी। उनके इस बयान का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

संघमित्रा मौर्य

संघमित्रा मौर्य ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “अपना आशीर्वाद मुझे दें। अगर आपके बीच में कोई दादागिरी करने आता है, गुंडागर्दी करने आता है तो उससे आप मत डरिएगा, क्योंकि उन गुंडों से भी बड़ी गुंडी संघमित्रा मौर्य बन जाएगी। अगर किसी ने आपके मान, सम्मान, स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की तो संघमित्रा मौर्य उससे भी बड़ी गुंडी बन जाएगी।”

बीजेपी प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य बुधवार को बदायूं लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाली संभल जिले की गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र के बबराला में जनसमूह को संबोधित कर रही थी। उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उनके इस बयान पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं।

देखिए वीडियो

Previous articleShikhar Dhawan trolled for praising Modi on A-SAT success, asked if he’s joined ‘elite club of bhakts’
Next articleSP leader Firoz Khan in Sambhal makes objectionable comments about Jaya Prada, says Rampur’s evenings will now be colourful