ईवीएम तोड़ने के आरोप में बीजेपी उम्मीदवार नीलमणि बिसोई गिरफ्तार

0

ओडिशा के गंजाम जिले में गुरुवार को दूसरे चरण के मतदान के दौरान एक मतदान केन्द्र पर ईवीएम को तोड़ने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के एक उम्मीदवार को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि सोरादा विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार नीलमणि बिसोई ने अपने समर्थकों के साथ कथित रूप से सोरादा थानांतर्गत रेनती गांव में एक मतदान केन्द्र में प्रवेश किया और मतदान अधिकारियों को अपने कर्तव्य का निर्वहन करने से रोका। पुलिस ने कहा घटना मतदान खत्म होने से एक घंटे पहले हुई, तब तक उस मतदान केन्द्र के कुल 539 में से 414 मतदाता वोट दे चुके थे।

नीलमणि बिसोई को मतदान केन्द्र के पीठासीन अधिकारी पीके जेना और असका के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सूर्यमणि प्रधान से शिकायत मिलने के बाद गिरफ्तार किया गया।

कलेक्टर-सह-जिला निर्वाचन अधिकारी विजय अमृता कुलंगे ने कहा, “ईवीएम को पूरी तरह तोड़ दिया गया। हमने मतदान केन्द्र के पीठासीन अधिकारी की रिपोर्ट को मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेज दिया है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग मतदान केन्द्र पर दोबारा चुनाव कराने पर अंतिम फैसला लेगा। नीलमणि के भाई बसंत कुमार बिसोई ने हालांकि दावा किया कि सत्ताधारी बीजू जनता दल के कार्यकर्ताओं ने ईवीम को तोड़ा ना कि नीलमणि ने। ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ हो रहे हैं।

बता दें कि, इससे पहले आंध्र प्रदेश में जन सेना पार्टी के एक उम्मीदवार ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए हो रहे मतदान के दौरान ईवीएम मशीन को तोड़ दिया था, इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleअर्नब गोस्वामी के बिजनेस पार्टनर के पूर्व कर्मचारी ने यौन उत्पीड़न के आरोपों को किया सार्वजनिक, राजीव चंद्रशेखर के सहयोगी ने दिया जवाब
Next articleElection Commission directs Eros Now to remove web series on Narendra Modi, bans future streaming