निलंबित DSP दविंदर सिंह मामला: NIA ने आतंकियों को हथियार मुहैया कराने के आरोप में पूर्व सरपंच को किया गिरफ्तार, BJP के टिकट पर चुनाव लड़ चुका है आरोपी

0

जम्मू-कश्मीर पुलिस के निलंबित पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) दविंदर सिंह के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार (30 अप्रैल) को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसे कथित तौर पर हथियार विक्रेता बताया जा रहा है। बता दें कि, निलंबित डीएसपी देविंदर सिंह को इस साल की शुरुआत में पुलिस ने आतंकवादियों को कश्मीर घाटी पार कराने के मामले में गिरफ्तार किया था।

दविंदर सिंह

समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी वर्ष 2014 में भाजपा के टिकट पर राज्य विधानसभा का चुनाव लड़ चुका है। लेकिन वह चुनाव हार गया था। एक अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान तारिक मीर के तौर पर हुई है। एनआईए ने उसे विशेष अदालत के समक्ष पेश किया, जहां से उसे छह दिन की एनआईए हिरासत में भेज दिया गया। एजेंसी को मीर से पूछताछ के दौरान अन्य संपर्कों की जानकारी मिलने की भी उम्मीद है। इस मामले में एनआईए ने यह पांचवी गिरफ्तारी की है।

दक्षिण कश्मीर के सोपियां जिले के मालडूरा के रहने वाले मीर को जम्मू से गिरफ्तार किया गया और उस पर विभिन्न आतंकी संगठनों को हथियार मुहैया कराने में संलिप्त होने का आरोप है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के टिकट पर सरपंच चुने गए मीर ने वर्ष 2014 में दक्षिण कश्मीर के वासी विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था लेकिन उसे लगभग 1,000 वोट ही मिल सके थे।

गौरतलब है कि, इस वर्ष जनवरी में डीएसपी को दो आतंकियों और एक अलगाववादी कार्यकर्ता के साथ गिरफ्तार किया गया था। आरोप है कि तत्कालीन डीएसपी इन सभी को कश्मीर घाटी से चंडीगढ़ लेकर जा रहा था। गिरफ्तारी के बाद डीएसपी को निलंबित कर दिया गया था।

Previous articleTrump says he’s seen evidence COVID-19 originated in Wuhan lab; says China wants him to lose this year’s presidential elections
Next article“मैं घर पर हूं और लॉकडाउन का पालन कर रहा हूं”, अस्पताल में भर्ती होने के अफवाहों पर बोले अभिनेता नसीरुद्दीन शाह