पश्चिम बंगाल के हावड़ा में एक बार फिर से बीजेपी और ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी आमने-सामने आ गए हैं। हालात इतने बिगड़े कि, मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी मारपीट की गई। पथराव में कुछ पुलिसकर्मियों के भी घायल होने की खबर है।
photo – ABP NEWSएबीपी न्यूज़ के मुताबिक, हंगामा और मारपीट शिवपुर इलाके की है। यहां बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ताओं के बीच किसी बात को लेकर झड़प हुई और मौके जब पुलिस पहुंची तो हंगामा कर रहें लोगों ने उनपर भी पथराव कर दिया, जिसमें कुछ पुलिस वालें भी घायल हो गए है।
उपद्रवियों पर काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है, इलाके में तनाव का माहौल फैल गया है। एबीपी न्यूज़ के मुताबिक, वहीं टीएमसी का दावा है कि बीजेपी हावड़ा सहित पूरे पश्चिम बंगाल का माहौल खराब करने पर तुली है। वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि उसके कार्यक्रम में खलल डालने के लिए टीएमसी के गुंडों ने उनपर हमला किया है।
आपको बता दें कि, इससे पहले भी पश्चिम बंगाल के धुलागढ़ में सांप्रदायिक हिंसा के चलते बीजेपी और तृणमूल आमने-सामने आ गए थे और मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये थे। पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया था।