बीजेपी ने एन बीरेन सिंह को मणिपुर में मुख्यमंत्री पद के लिए नामित कर दिया है। एन बीरेन सिंह को विधायक दल का नेता नियुक्ति किया है। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पियूष गोयल ने इस बात की घोषणा की।
आपको बता दे कि मणिपुर की राज्यपाल नजमा हेप्तुल्ला ने मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह से तत्काल पद से इस्तीफा देने को कहा था ताकि राज्य में चुनाव बाद नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू की जा सके।
फुटबॉलर से राजनेता बने एन बीरेन सिंह को विधायक दल का नेता नियुक्त करने के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, “बीजेपी विधायक दल के नेता बीरेन सिंह होंगे, और जल्द ही वो सूबे में सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।”
Addressed BJP Legislature Party of Manipur in Imphal today. pic.twitter.com/wWmflFF5Iu
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) March 13, 2017
Thank Amit Shah ji,Modi ji & senior leaders; left Cong due to misgovernance, sure that BJP will give good governance to Manipur-NBiren Singh pic.twitter.com/QnxUXwNGgo
— ANI (@ANI) March 13, 2017