शादी के 27 साल बाद अलग हुए बिल गेट्स और मेलिंडा, तलाक की घोषणा की

0

दुनिया के सबसे अमीर शख्सियतों में शुमार और माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स और उनकी पत्नी मेलिंडा ने 27 साल लंबे साथ को खत्म करने का फैसला किया है। बिल गेट्स और मेलिंडा ने तलाक की घोषणा की है। फिलहाल दोनों ने इस फैसले पर अपनी सहमति जताई है। बिल गेट्स और मेलिंडा ने जारी किए गए एक बयान में कहा कि, हम अपने वैवाहिक संबंध को खत्म कर रहे हैं।

बिल गेट्स

बिल गेट्स और मेलिंडा ने इसे लेकर एक साझा बयान जारी किया है। बिल गेट्स ने ट्विटर पर इस बयान को शेयर किया जिसमें लिखा है, लंबी बातचीत और अपने रिश्ते पर काम करने के बाद हमने अपनी शादी खत्म करने का फैसला किया है। बीते 27 साल में अपने तीन अतुल्य बच्चों को पालकर बड़ा किया है। हमने एक फाउंडेशन भी बनाया है जो दुनियाभर में लोगों के स्वस्थ और अच्छे जीवन के लिए काम करती है।’

इस साझा बयान में आगे कहा गया, ‘हम इस मिशन के लिए आगे भी एक साथ काम करेंगे। हालांकि हमें अब लगता है कि आने वाले समय में हम बतौर पति पत्नी साथ नहीं रह पाएंगे। इसलिए हम नया जीवन शुरू करने जा रहे हैं। ऐसे में लोगों से हमारे परिवार के लिए स्पेस और प्रिवेसी की अपेक्षा है।’

बता दें कि, बिल गेट्स और मेलिंडा की शादी 1994 में हुई थी। हालांकि उनकी पहली मुलाकात साल 1987 में हुई थी। 27 साल लंबे चले इस साथ के खत्म होने की सूचना से लोग हैरान भी हैं। बिल गेट्स की गिनती दुनिया के सबसे अमीर लोगों में होती है। इसके अलावा वह अपने समाजसेवी कार्यों के लिए भी जाने जाते हैं। बीते साल बिल गेट्स ने अपने समाजसेवी कार्यों को पूरा वक्त देने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के बोर्ड से इस्तीफ़ा दे दिया था।

फ़ोर्ब्स मैगज़ीन के मुताबिक़ 124 बिलियन डॉलर के साथ बिल गेट्स दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख़्स हैं। 1970 के दशक में बिल गेट्स मे जानी-मानी कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना की, इस कंपनी ने बिल गेट्स को खूब शोहरत और दौलत दी।

Previous articleशिवसेना का BJP पर निशाना, कहा- पश्चिम बंगाल चुनाव नतीजों ने दिखाया कि पीएम मोदी और अमित शाह अजेय नहीं है
Next articleपश्चिम बंगाल में हुई हिंसा पर कंगना रनौत के बिगड़े बोल, बोलीं- ‘मोदी जी इन ‘राक्षसों’ को अपना विराट रूप दिखाइए’; लोगों ने BJP समर्थक अभिनेत्री के खिलाफ की कार्रवाई की मांग