Bihar Police SI PET Date 2021 Announced: बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पुलिस सब इंस्पेक्टर, सर्जेंट, सहायक अधीक्षक कारा (सीधी भर्ती) और सहायक अधीक्षक कारा (भूतपूर्व सैनिक) भर्ती 2019 के अंतर्गत शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। इस संबंध में बीपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर एक नोटिस जारी किया गया है।
नोटिस के अनुसार, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) का आयोजन 15 मार्च, 2021 से किया जाना है। जिन उम्मीदवारों ने मुख्य परीक्षा में सफलता प्राप्त की है, वे पीईटी में हिस्सा ले सकेंगे। पीईटी का आयोजन शहीद राजेंद्र प्रसाद, राजकीय उच्च विद्यालय (पटना हाई स्कूल), गर्दनीबाग, पटना के खेल परिसर में किया जाएगा। उम्मीदवार बीपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाकर नोटिस को पढ़ सकते हैं।
शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र नियत समय पर जारी किये जाएंगे। प्रवेश पत्र जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें पीईटी संबंधित नोटिस
बता दें कि, इस भर्ती के तहत मुख्य परीक्षा का आयोजन 29 नवंबर, 2020 को दो शिफ्ट में किया गया था। इसके परिणाम 16 जनवरी, 2021 को घोषित किए गए थे। मुख्य परीक्षा में कुल 15,231 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की थी। बीपीएसएससी द्वारा आयोजित की गई एसआई मुख्य परीक्षा में 50 हजार से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था।