Bihar Police Fireman Recruitment 2021: केंद्रीय चयन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) ने बिहार पुलिस फायरमैन भर्ती 2021 के लिए एक अधिसूचना जारी किया है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया बुधवार (24 फरवरी, 2021) से शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार CSBC की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन और फीस जमा कराने की की अंतिम तिथि 25 मार्च 2021 है। परीक्षा तिथि की सूचना बाद में दी जाएगी।
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 2380 रिक्त पदों को भरा जाएगा। कुल 2380 पदों में से 1487 पद पुरुष के लिए और 893 महिला उम्मीदवारों के लिए है। उम्मीदवार http://www.csbc.bih.nic.in/Advt/Advt-BFS-01-2021.pdf के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
पढ़ें, भर्ती से जुड़ी जरूरी जानकारी:
- ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 24 फरवरी
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 25 मार्च
शैक्षणिक योग्यता:उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए।
आयु सीमा : 18 से 25 वर्ष। आयु की गणना 01 अगस्त, 2020 से की जाएगी।
आयु सीमा में छूट के नियम:
- सामान्य (अनारक्षित) वर्ग के पुरूषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 वर्ष।
- पिछड़ा वर्ग कोटि एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि के पुरुषों के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 27 वर्ष।
- पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि की महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 28 वर्ष।
- अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन-जाति कोटि के पुरूषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 30 वर्ष।
चयन प्रक्रिया:
चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी। सबसे पहले भर्ती अभियान के लिए पंजीकरण करने वाले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। उम्मीदवार जो इस लिखित परीक्षा को पास कर लेंगे, उन्हें उसके बाद फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए उपस्थित होना होगा।