बिहार में एक और पत्रकार की गोली मारकर हत्या, खनन माफिया पर शक

0

बिहार के रोहतास जिला में आज सुबह एक स्थानीय हिंदी अखबार के एक पत्रकार की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमरा टोला के समीप उस समय हुई जब पत्रकार सड़क किनारे एक चाय की दुकान में चाय पी रहे थे।

पुलिस अधीक्षक आलोक रंजन ने बताया कि मृतक का नाम धर्मेद्र सिंह 35 है और गोली लगने के गंभीर रूप से घायल धर्मेद्र को बेहतर इलाज के लिए पडोसी राज्य उत्तर प्रदेश के वाराणसी ले जाया जा रहा था लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड दिया।

भाषा की खबर के अनुसार, उन्होंने बताया कि धर्मेद्र के पेट में गोली मारी गयी थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। धर्मेद्र की हत्या अवैध पत्थर उत्खनन के मामले को लेकर किए जाने की आशंका व्यक्ति की गयी है।

हाल के दिनों में राज्य में पत्रकार की हत्या का यह दूसरा मामला है । इससे पहले सिवान जिले में राजदेव रंजन नामक एक पत्रकार की हत्या कर दी गई थी।

Previous articlePM Modi informed his friends about demonetisation in advance, it’s a scam: Arvind Kejriwal
Next articleIndia will not become a ‘pawn’ for Japan: Chinese media