दिल्ली: आठ दिनों तक छात्रा से किया गया सामूहिक दुष्कर्म, आरोपियों में पीड़िता का बॉयफ्रेंड भी शामिल

0

देश की राजधानी दिल्ली से एक बार फिर से शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक कॉलेज छात्रा के साथ उसके बॉयफ्रेंड समेत दो लोगों ने कथित तौर पर आठ दिनों तक सामूहिक दुष्कर्म किया।

दिल्ली

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, छपरा कस्बे के त्रैया गांव की रहने वाली पीड़िता का दिल्ली में कार्यरत राजीव कुमार नाम के युवक से संबंध था। उनके दोस्त छपरा कस्बे निवासी संजीव कुमार को भी उनके अफेयर के बारे में पता था। त्रैया पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि 28 अक्टूबर को जब पीड़िता परीक्षा देने के लिए त्रैया जा रही थी, तब संजीव खदरा पुल पर उससे मिला और उसे उसके बॉयफ्रेंड से मिलने दिल्ली जाने के लिए राजी किया।

अधिकारी ने कहा कि लड़की आखिरकार राजी हो गई और संजीव के साथ दिल्ली चली गई। वहां वे राजीव से मिले और उसके साथ किराए के मकान में रहने लगे। इसी दौरान राजीव और संजीव ने अगले आठ दिनों तक उसका यौन उत्पीड़न किया।

राजीव ने पीड़िता को आश्वस्त किया कि वह उससे शादी करेगा और उसे वापस गांव ले गया। उसने उसे घटना के बारे में चुप रहने के लिए कहा। पीड़िता ने घर पहुंचने के बाद त्रैया थाने में जाकर मामले की शिकायत पुलिस से की।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमने एक शून्य प्राथमिकी दर्ज की है और इसे हमारे दिल्ली समकक्ष को कार्रवाई के लिए भेजा है क्योंकि अपराध वहां किया गया था।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleबिहार: पत्रकार अविनाश झा की हत्या के आरोप में महिला समेत 6 लोग गिरफ्तार
Next articleउत्तर प्रदेश: वायरल बुखार की चपेट में आईं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, अचानक टालना पड़ा मुरादाबाद का दौरा