बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र में रिश्ते को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है जहां महज 500 रुपये की खातिर बड़े भाई पर छोटे भाई को पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगा है। आरोप है कि, 500 रुपये के लिए भाई ने नाबालिग भाई को डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है। इसके साथ ही आरोपी बड़े भाई को पलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।
एबीपी न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी रामू शर्मा ने बताया कि वह मजदूर का काम करता है। वहीं, उसका छोटा भाई उससे पैसा मांग कर नशा करता था। उसने कई बार उसे नशा करने के लिए मना किया, लेकिन वो नहीं माना। ऐसे में आरोपी अपने छोटे भाई से पहले का दिया हुआ 500 रुपये मांगने लगा। नहीं देने पर पर गुस्से में डंडे से उसकी जमकर पिटाई कर दी। वह कब मर गया इसका उसे पता नहीं चला।
वहीं, ग्रामीण बनारसी यादव ने बताया कि पैसों को लेकर दोनों भाई में विवाद हुआ, जिसके बाद ये घटना हुई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया बड़े भाई ने छोटे भाई की पीट-पीटकर हत्या की है। मृतक भाई नाबालिग है, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है, आगे की कार्रवाई जारी है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।