बिहार के DGP गुप्तेश्वर पांडेय ने लिया VRS, लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव

0

राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठिक पहले बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गुप्तेश्वर पांडेय (Gupteshawar Pandey) ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) ले लिया है। प्रदेश की नीतीश कुमार सरकार ने इसे मंजूर भी कर लिया है। माना जा रहा है कि गुप्तेश्वर पांडेय आगामी विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं।

गुप्तेश्वर पांडेय

गुप्तेश्वर पांडेय को पिछले वर्ष बिहार का पुलिस महानिदेशक बनाया गया था। वे अगले साल फरवरी में सेवानिवृत्त होने वाले थे। डीजी होमगार्ड एसके सिंघल को डीजीपी का प्रभार सौंपा गया है। गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी है।

1987 बैच के आईपीएस ऑफिसर गुप्तेश्वर पांडेय को जनवरी 2019 में बिहार का डीजीपी बनाया गया। बतौर डीजीपी उनका कार्यकाल 28 फरवरी 2021 तक था। हालांकि, उन्होंने मंगलवार को कार्यकाल पूरा होने से पहले रिटायरमेंट का फैसला लिया। जिसे प्रदेश सरकार ने मंजूर कर लिया।

उनके VRS के बाद चर्चा इस बात की भी है कि गुप्तेश्वर पांडेय विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। माना जा रहा कि वो एनडीए की ओर से उम्मीदवार हो सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि, फिल्म अभिनेता और पटना के रहने वाले सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में पांडेय देशभर में अपने बयानों को लेकर खूब चर्चित हुए थे। तभी से यह कयास लगाया जाने लगा था कि पांडेय बिहार में चुनाव लड़ेंगे।हालांकि, अब तक पांडेय ने इसकी घोषणा नहीं की है।

Previous articleअभिनेत्री पूनम पांडे ने पति सैम बॉम्‍बे पर लगाया मारपीट और उत्पीड़न का आरोप, गिरफ्तार
Next article“उसको फिल्मों में वरिष्ठ नागरिकों वाला रोल दिजिए”: अर्नब गोस्वामी ने सलमान खान पर किया व्यक्तिगत हमला, कहा- 60 साल के बुजुर्गों के बारें में मेरे कार्यक्रम में टाइम बर्बाद मत कीजिए