Bihar Board Class 10th Exam 2021: बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) ने सत्र 2021 के लिए कक्षा 10वीं परीक्षा के लिए डमी एडमिट कार्ड की डाउनलोडिंग करने की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। बता दें कि, बोर्ड ने डमी एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट biharboard.online पर बीते दिनों जारी किया था।
BSEB की तरफ से मिली नई जानकारी के मुताबिक, कक्षा 10वीं परीक्षा के लिए डमी एडमिट कार्ड की डाउनलोडिंग करने की तारीख अब 12 नवंबर, 2020 तक कर दी गई हैं। बिहार बोर्ड ने इस संबंध में एक ट्वीट करके जानकारी दी है। ऐसे में जो भी छात्र-छात्राएं कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे biharboard.online से अपने डमी एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।
BSEB : Now get your Dummy Admit Card of Annual Matric Examination, 2021 till 12.11.2020.
Watch : https://t.co/hjeTI7jvmI
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) November 6, 2020
उम्मीदवारों को ध्यान देना होगा कि डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद, इसमें अपना नाम, माता-पिता का नाम, डेट ऑफ बर्थ, केटेगरी, जेंडर, फोटो, विषय समेत अन्य डिटेल्स को अच्छी तरह से चेक कर लें। यदि किसी भी जानकारी में कोई गलती है तो फिर इसमें सुधार करने का मौका दिया जाएगा।
बिहार कक्षा 10वीं के डमी एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड:
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharboard.online पर जाएं।
- होमपेज पर रजिस्ट्रेशन/एडमिट कार्ड सेक्शन में जाएं।
- उसके बाद प्रिंट डमी एडमिट कार्ड फॉर एनुअल एग्जाम 2021 लिंक पर क्लिक करें।
- अब एक नया पेज खुलेगा, यहां उम्मीदवार अपना स्कूल कोड, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर सर्च करें।
- अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
- दिए गए डिटेल्स को चेक करें, इसे डाउनलोड कर लें व प्रिंट निकाल कर अपने पास रख लें।
बता दें कि, बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी 2021 तक आयोजित की जानी है। वहीं, 12वीं परीक्षा 2 फरवरी से 13 फरवरी, 2021 तक आयोजित होगी। 12वीं के लिए डमी एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए गए हैं।