Bihar Board 10th Result 2021 Declared: बिहार बोर्ड ने जारी किए कक्षा 10वीं के परिणाम, छात्र biharboardonline.bihar.gov.in जाकर करें चेक

0

Bihar Board 10th Result 2021 Declared: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) सोमवार को कक्षा 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। बिहार बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं का रिजल्ट BSEB की अधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किया गया है।

Bihar Board 10th Result 2021

इससे पहले बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा की आंसर की भी 20 मार्च को जारी कर दी थी। बिहार बोर्ड ने विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी और मातृभाषा समेत सभी विषयों में वैकल्पि प्रश्न दिए जिसके सही उत्तर के लिए आंसर की जारी की गई है। बिहार बोर्ड द्वारा कक्षी 10वीं की परीक्षाएं 20 जनवरी से 24 फरवरी तक आयोजित की गई थी।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के मुताबिक इस साल मैट्रिक की परीक्षा के लिए करीब 16.84 लाख परीक्षार्थियों ने रजिस्‍ट्रेशन कराया था। इनमें करीब 8.46 लाख छात्र और करीब 8.38 लाख छात्राएं शामिल हैं। कॉपियों का मूल्यांकन भी 24 मार्च तक पूरा हो गया था।

ऐसे चेक करें रिजल्ट:

  • सबसे पहले BSEB की अधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएँ।
  • इसके बाद उस लिंक पर क्लिक करें, जहां Bihar Board Inter/12th Result 2021 लिखा हो।
  • डिस्प्ले स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा, यहां अपने क्रेडेंशियल्स की दर्ज करके लॉग इन करें।
  • स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर, रोल कोड आदि सभी महत्वपूर्ण जानकारी भरें।
  • रिजल्ट आपके डिस्प्ले स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • रिजल्ट उनलोड करें और भविष्य के संदर्भों के लिए उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
Previous articleBollywood severely affected by second wave of COVID-19; Vicky Kaushal, Bhumi Pednekar latest to test positive
Next articleगार्ड ऑफ ऑनर के दौरान बिहार पुलिस की हुई ‘फजीहत’, 10 राइफलों में से केवल 4 से ही चली गोली