बिहार: बक्सर जेल से फरार हुए पांच खतरनाक कैदी, इलाके में अलर्ट

0

बिहार में बक्सर केंद्रीय जेल से बीती देर रात उम्रकैद की सजा काट रहे चार कैदियों सहित पांच दोषी दीवार फांदकर फरार हो गए।

जिलाधिकारी रमन कुमार ने आज बताया कि कैदियों के जेल से फरार होने की घटना रात 12 बजे से तीन बजे के बीच हुई ।

उन्होंने कहा कि जहां से दीवार फांदकर कैदी फरार हुए हैं, वहां से लोहे की छड़, पाइप और धोती मिली है।

Photo courtesy: indian express

पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा ने कहा कि फरार हुए कैदियों में मोतिहारी का प्रजीत सिंह, छपरा का गिरिधर राय, आरा का सोनू पांडे और उपेंद्र साह.. चारों उम्रकैद की सजा काट रहे थे, जबकि बक्सर के ब्रह्म्पुर निवासी सोनू सिंह को 10 साल की कैद की सजा मिली हुई थी।

भाषा की खबर के अनुसार, जिलाधिकारी ने कहा कि घटना की जांच करने के बाद घटना को लेकर लापरवाह जेल अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक ने माना कि सुरक्षा में सेंध लगी है और कहा कि घने कोहरे की वजह से दोषियों को फरार होने में मदद मिली होगी ।

Previous articleWCD Ministry: More of promises, less of implementation
Next articleSikkim became India’s first fully organic state in 2016