#BHU_लाठीचार्ज: नैतिक जिम्‍मेदारी लेते हुए BHU के चीफ प्रॉक्टर ने दिया इस्तीफा

0

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय(बीएचयू) कैंपस में छात्राओं पर शनिवार की रात हुए लाठीचार्ज के मामले में नैतिक जिम्‍मेदारी लेते हुए चीफ प्रॉक्‍टर ओएन सिंह ने मंगलवार रात अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। विश्वविद्यालय ने उनका इस्तीफा मंजूर भी कर लिया है।

(Source: PTI Photo)

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीफ प्रॉक्टर प्रो. ओएन सिंह ने कहा कि विवि​ में जो कुछ भी हुआ वो इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेते हैं और इसी वजह से वो अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं। उनका इस्तीफा कुलपति प्रो. गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने स्वीकार कर लिया है।

गौरतलब है कि, इससे पहले बीएचयू परिसर में छेड़छाड़ के बाद विरोध प्रदर्शन व लाठीचार्ज का मुद्दा दिल्ली में हुई एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक में उठा। इसमें चीफ प्रॉक्टर समेत बोर्ड के 30 सदस्यों को नियमों के तहत पद से हटाने पर सहमति बनी।

बता दें कि, दिल्ली में मंगलवार को बीएचयू एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक में कैंपस में छात्राओं की सुरक्षा बढ़ाने के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई। तय हुआ कि विश्वविद्यालय की सदियों पुराने सुरक्षा नियमों में बदलाव किया जाए।

माना जा रहा है कि अब अगली गाज गर्ल्स हॉस्टल की वार्डन पर गिरेगी, जिसने पीड़ित छात्रा को कहा था कि देर तक हॉस्टल से बाहर रहने पर ऐसे ही छेड़छाड़ होगी। पीड़िता की मदद नहीं करने वाले सुरक्षा गार्ड को हटाने का फैसला पहले ही किया जा चुका है।

ख़बरों के मुताबिक, वाराणसी के कमिश्नर नितिन गोकर्ण ने मुख्य सचिव राजीव कुमार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी। रिपोर्ट में उन्होंने विश्वविद्यालय के प्रशासन को दोषी ठहराया है। इस बीच बीएयचू प्रशासन ने इस पूरे मामले की न्यायिक जांच कराने का फैसला किया है।

BREAKING: बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में छात्राओं पर लाठी चार्ज, वाईस चांसलर पर आरोप, लडकियां कर रही थी कैंपस में एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ का विरोध। रिपोर्ट्स के अनुसार जब छात्रा ने यूनिवर्सिटी प्रशासन से अपने साथ हुए छेड़छाड़ की शिकायत की तो उन्होंने ने उलटा लड़की को ही बुरा भला कहना शुरू कर दिया।

Posted by जनता का रिपोर्टर on Saturday, 23 September 2017

Previous articleसफलता: हिज्बुल मुजाहिदीन का शीर्ष कमांडर अब्दुल कयूम मारा गया
Next articleगिरती GDP और नोटबंदी को लेकर BJP नेता यशवंत सिन्हा ने मोदी सरकार पर बोला करारा हमला