महाराष्ट्र: भिवंडी दंगा मामले का आरोपी गिरफ्तार

0

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी टाउनशिप में 2006 में दंगा फैलाने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस घटना में एक भीड़ ने दो पुलिसकर्मी की हत्या कर दी थी।

प्रतीकात्मक तस्वीर

समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, जोन -II के पुलिस उपायुक्त मनोज पाटिल ने रविवार (15 जुलाई) को पीटीआई को बताया कि दंगे का आरोपी मोहम्मद युसूफ को कल भिवंडी से गिरफ्तार किया गया।

क्वार्टर गेट मस्जिद के निकट 2,000 वर्ग मीटर के भूखंड पर एक पुलिस स्टेशन के निर्माण का कुछ स्थानीय लोग पांच जुलाई, 2006 को विरोध कर रहे थे, जिसके बाद भिवंडी में दंगा भड़क उठा।

रमेश जगताप और बालासाहेब गंगुर्दे नाम के दो पुलिसकर्मियों की हत्या एक भीड़ ने कर दी थी। पुलिस की गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई थी और 30 से ज्यादा राज्य परिवहन निगम की बसों में दंगे के दौरान आग लगा दी गई थी।

Previous articleफीफा विश्व कप: क्रोएशिया को हराकर 20 साल बाद फ्रांस फिर बना फुटबॉल का बादशाह
Next articleदिल्ली: खुदकुशी या हत्या? तस्वीरों में देखिए एयर होस्टेस अनिसिया बत्रा की जिंदगी से जुड़े कुछ अनछुए पहलू