पीएम मोदी के नोटबंदी विरोध में विपक्ष ने किया 28 नवंबर को भारत बंद का ऐलान

0

नोटबंदी को लेकर एकजुट विपक्ष ने बुधवार को 28 नवंबर को भारत बंद का ऐलान किया है। विपक्षी पार्टियां संसद में केंद्र सरकार के इस फैसले का भारी विरोध करते हुए सरकार से इसे वापिस लेने की मांग कर रहे हैं।

पीएम मोदी के नोटबंदी फैसले से तमाम लोगों को परेशानी का सामाना करना पड़ रहा है, विपक्षी पार्टियां एकजुट हो गई हैं, नोटबंदी के विरोध में करीब-करीब पूरा विपक्ष एकजुट है।

14 पार्टियां शामिल हैं, जिसमें कांग्रेस, टीएमसी, जदयू, माकपा, भाकपा, एनसीपी, बसपा और राजद जैसे दल हैं। करीब 200 सांसदों ने संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष धरना दिया।

इसी मुद्दे को लेकर अब विपक्ष ने 28 नवंबर को आक्रोश दिवस मनाने का एलान किया है। इसके तहत 28 नवंबर को सभी राज्यों में धरने प्रदर्शन होंगे। लेफ्ट पार्टियां पूरे 24 से 30 नवंबर तक प्रदर्शन करेंगी।
Previous articleUN hails Nikki Haley’s nomination as the next US envoy to the world body
Next articleBarack Obama pardons last turkey in Thanksgiving tradition