भगवंत मान ने दी अमरिंदर सिंह को खुली बहस की चुनौती कहा- आपके पुरखों ने देश को लूटा है

0
आम आदमी के पंजाब के लोकसभा सांसद भंगवत मान ने कड़े तेवर दिखाते हुए काॅग्रेस नेता अमरिन्दर सिंह को चुनौती का जवाब चुनौती से देते हुए जोरदार हमला किया है।
भगवंत मान ने फेसबुक पर एक वीडियों पोस्ट करते हुए अमरिंदर सिंह को कहा, ‘कैप्टन साहब आपके पुरखे 200 सालों से देश को लुट रहे थे। आपने सिटी सेन्टर में घपला किया, आपने करोड़ो रूपये का घोटाला अमृतसर इम्पु्रवमेंट ट्रंस्ट में किया है। आपके खानदान के लोगों के स्विस बैंक में खाते रहे है। आप तो खानदानी राजे मैं एक आम आदमी हूं। मैं आपको चैलेंज करता हूं पंजाब के किसी भी मौहल्ले, गली, पिंड जहां कहोगें में आउंगा। लाइव डिबेट किजिए। पता चल जाएगा कौन कितना देशभक्त हैं।’
janta ka reporter
आगे भगवंत मान कैप्टन अमरिन्दर सिंह पर आरोप लगाते हुए कहते है कि ‘आप इंकलाब जिन्दाबाद के नारे को देश विरोधी नारा कहते हो। आपके पुरखों ने आज़ादी के समय अंग्रेजों का साथ दिया था। आप मेरे साथ डिबेट कर सकते हो इकनाॅमी पालिसी पर, एर्गीकल्चर पर, एजूकेशन पर, इंडस्ट्री पर जिस मर्जी विषय पर मुझसे बहस कर लो। आप गुगल कर लेना, अपने अफसरों को साथ में ले लेना, सारे कागज लेकर आना, मैं केवल मुंहजबानी बोलूंगा मेरे पास कोई कागज नहीं होगा। आओ करो डिबेट।’
इसके बाद मान ने अपनी बात रखते हुए कहा कि अब ये मत कहना कि मैं भगवंत मान के साथ डिबेट नहीं करूंगा। कहां राजा भोज और कहां गंगू तेली। लेकिन आपको पता हो कि आजकल राजाओं का समय नहीं है। भगवंत मान के इस वीडियों के आने पर सोशल नेटवर्किंग पर अब लोगों को इंतजार कि काॅग्रेस नेता अमरिन्दर सिंह उनकी इस चुनौती का जवाब किस तरह से देगें।

Previous articleBSF officer injured in ceasefire violation by Pakistan in J&K’s RS Pura
Next articleNavi Mumbai: Mayor Sudhakar Sonawane demands immediate recall of NMMC Commissioner Mundhe