शहीद भगत सिंह की 111वीं जयंती के अवसर पर गुरुवार(28 सितंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सहित सभी राजनीतिक दलों के नेताओं और कलाकारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट किया है, साहसी शहीद भगत सिंह की जयंती पर मैं उन्हें नमन करता हूं। उनकी महानता और उदाहरणीय साहस भारत की पीढ़ियों को प्रेरित करता है।
I bow to the brave Shaheed Bhagat Singh on his Jayanti. His greatness and exemplary courage inspires generations of Indians.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 28, 2017
वहीं, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के कार्यालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है, शहीद भगत सिंह को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। उनका अदम्य साहस और बलिदान आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।
My tributes to #ShaheedBhagatSingh on his birth anniversary. His valour and sacrifice will continue to inspire generations
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 28, 2017
BJP अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट किया है, मातृभूमि की स्वाधीनता के लिए अपना सर्वस्व अर्पण कर करोड़ों देशवासियों के हदय में आजादी की अलख जगाने वाले महान क्रांतिकारी भगत सिंह को नमन।
मातृभूमि की स्वाधीनता के लिए अपना सर्वस्व अर्पण कर करोड़ों देशवासियों के ह्रदय में आजादी की अलख जगाने वाले महान क्रांतिकारी भगत सिंह को नमन। pic.twitter.com/agDG1m5MZ8
— Amit Shah (@AmitShah) September 28, 2017
केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट किया है, महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह जी को आज उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। राष्ट्र उनके सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भुलाएगा।
Tributes to #ShaheedBhagatSingh ji, great revolutionary on his birth anniversary.The nation will never forget his supreme sacrifice
— Suresh Prabhu (@sureshpprabhu) September 28, 2017
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ट्वीट किया है, क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह को उनकी जयंती पर हार्दिक श्रद्धांजलि। उनकी निडरता और देशभक्ति की भावना हमें हमेशा प्रेरित करेगी।
Heartfelt tribute to revolutionary martyr #ShaheedBhagatSingh on birth anniversary. His fearless & patriotism spirit will forever inspire us pic.twitter.com/FSqW2lnW08
— Naveen Patnaik (@Naveen_Odisha) September 28, 2017
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्विटर पर लिखा है, शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि। स्वतंत्रता सेनानी और क्रांतिकारी जिन्होंने अपनी मातृभूमि के लिए सर्वोच्च बलिदान किया। हमें उन्हें सलाम करते हैं।
Tributes to #ShaheedBhagatSingh. A freedom fighter & revolutionary who gave supreme sacrifice for his Motherland. We salute you.
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) September 28, 2017
रसायन, उर्वरक और संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार ने ट्वीट किया है, शहीद भगत सिंह को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। आने वाली पीढ़ियां उनके बलिदान को कृतज्ञता के साथ याद करेंगी।
Remembering #ShaheedBhagatSingh on his birth anniversary. His sacrifice ought to be remembered with gratitude by generations to come https://t.co/fdMJfajEHt
— Ananthkumar (@AnanthKumar_BJP) September 28, 2017
केन्द्रीय कानून एवं न्याय तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शहीद को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया है, हमारे स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिकारी नेता शहीद भगत सिंह को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि।
My tribute to the revolutionary leader of our freedom movement #ShaheedBhagatSingh on his birth anniversary. pic.twitter.com/0DfrhBsxiX
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) September 28, 2017
राजद के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने लिखा है, क्रांतिकारी और भारत के वीर सपूत शहीद भगत सिंह को उनकी जयंती पर हार्दिक श्रद्धांजलि। इंकलाब जिंदाबाद।
Heartfelt tributes to revolutionary fighter, brave son of India #ShaheedBhagatSingh on his birth anniversary. इंक़लाब ज़िंदाबाद
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) September 28, 2017
राजद नेता, बिहार के पूर्व मंत्री और लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया है, महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह जी को तहे दिल से श्रद्धांजलि। राष्ट्र उनके सर्वोच्च बलिदान को याद रखेगा।
Sincere & heartfelt tributes to great revolutionary #ShaheedBhagatSingh Ji on his birth anniversary.Nation wil remembr his supreme sacrifice
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 28, 2017
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के कार्यालय ने ट्वीट किया है, भारत माता के बहादुर सपूत शहीद भगत सिंह को आज उनकी जयंती पर शत शत नमन।
Shat Shat Naman to brave son of BharatMata #ShaheedBhagatSingh on His Jayanti today !
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) September 28, 2017
कांग्रेस नेता और मध्यप्रदेश में गुना से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया है, माँ भारती के सच्चे सपूत, अमर बलिदानी शहीद भगत सिंह की जयन्ती पर नमनउ गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और सिंधिया वहां के प्रमुख चेहरों में से एक हैं।
माँ भारती के सच्चे सपूत, अमर बलिदानी शहीद भगत सिंह की जयन्ती पर नमन!
— Jyotiraditya Scindia (@JM_Scindia) September 28, 2017
आप नेता और कवि कुमार विश्वास ने विभिन्न लिंक और दस्तावेज साझा करते हुए ट्विटर पर पोस्ट किया है, भगतसिंह के फ़र्ज़ी प्रशंसक उनसे वैचारिक सहिष्णुता व लक्ष्य की एकाग्रता भी सीखें। उनकी जेल डायरी हर स्वतंत्र चेतना के लिए अनिवार्य दस्तावेज़ है।
उन्होंने लिखा है, भगतसिंह, गाँधी, विवेकानंद और ओशो भारत के ऐसे 4 विचार हैं जिन्हें न्यूनतम पढ़ कर अधिकतम जानने की कोशिश की गई। विशद अध्य्यन ही भगतसिंह की शक्ति है। उन्होंने आगे लिखा है कि लंदन तक तख़त हिला आख़िर सुखदेव राजगुरू नाल जदौं.. दिल्ली विच पग्ग बसंती पा गुरआँ दी क़ुरबानी बोलीै।
"ओये वीर भगतसिंह वे, तेरे नाल जुड़ गया नाता
ओये वड्डे वीर साड्डे, साड्डी इक्क है भारतमाता"#KVMikaTributehttps://t.co/rVmaZasReH— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) September 28, 2017
बता दें कि करिश्माई भारतीय समाजवादी क्रांतिकारी भगत सिंह को भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान महज 23 वर्ष की आयु में उनके अन्य साथियों के साथ 23 मार्च, 1931 को तत्कालीन ब्रिटिश सरकार ने फांसी दे दी थी।
भगत सिंह और उनके साथ बटुकेर दत्त ने अप्रैल 1929 में केन्द्रीय संसद (सेन्ट्रल एसेम्बली) में बिना छर्रे वाला बम फेंका और इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाये। बम फेंकने के बाद दोनों वहां से भागे नहीं बल्कि स्वयं को गिरफ्तार करवाया। इसी के बाद चले मुकदमे में भगत सिंह को फांसी की सजा दी गयी थी।