BJP की केंद्रीय टीम से हटाए जाने पर राहुल सिन्हा नाखुश, बोले- “मैंने पार्टी की 40 साल तक समर्पित भाव से सेवा की, उसी का यह ‘पुरस्कार’ मिला”

0

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्रीय इकाई के संगठन में शनिवार को फेरबदल के बाद उसकी बंगाल इकाई में असंतोष सामने आया। राष्ट्रीय सचिव पद से हटाए गए राहुल सिन्हा ने कहा कि उन्होंने जिस पार्टी की 40 साल तक समर्पित भाव से सेवा की, उसी का यह ‘पुरस्कार’ है।

भाजपा

राहुल सिन्हा ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘मैं पार्टी से पिछले 40 साल से जुड़ा हूं। आज पार्टी ने मुझे यह पुरस्कार दिया। उसने उन नेताओं का मार्ग प्रशस्त करने के लिए मुझे हटाया तो तृणमूल कांग्रेस से आए हैं।’’ बताया जा रहा है कि राहुल का इशारा मुकुल रॉय और अनुपम हजारा की ओर था जो पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं।

सिन्हा ने कहा, ‘‘मैं अपने अगले कदम की घोषणा करने से पहले 10-12 दिन इंतजार करूंगा।’’ लगातार दो बार प्रदेश अध्यक्ष रहे सिन्हा को 2015 में राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया था।

पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए भाजपा नेतृत्व ने राय को उपाध्यक्ष एवं हजारा को सचिव नियुक्त किया है। सिन्हा के बयान के बारे में पूछे जाने पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, ‘‘पार्टी ने एक निर्णय लिया है। मुझे इस बारे में कुछ नहीं कहना है। लेकिन मुझे लगता है कि यह गलत धारणा है कि पुराने लेागों को हटा दिया गया है। शायद उन्हें किसी और तरीके से समायोजित किया जाए।’’

Previous articleLIVE UPDATES: Mumbai Police cracks whip on media circus during Deepika Padukone’s NCB questioning; prepares to seize TV channels’ cars for chasing Bollywood actress
Next articleछत्तीसगढ़ के कांकेर में वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला की सरेआम पिटाई, कांग्रेस के स्थानीय नेताओं पर मारपीट का आरोप