नाराज नेताओं की सोनिया गांधी से मुलाकात से पहले कांग्रेस ने राहुल गांधी को अध्यक्ष पद के लिए सबसे उपयुक्त बताया

0

कांग्रेस में सक्रिय अध्यक्ष एवं व्यापक संगठनात्मक बदलाव की मांग को लेकर पत्र लिखने वाले 23 नेताओं में से कई नेता शनिवार को सोनिया गांधी से मुलाकात करने वाले हैं। इस बीच, कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि राहुल गांधी ही कांग्रेस अध्यक्ष की कमान संभालने के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति हैं।

फाइल फोटो

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी कहा कि पार्टी के सभी नेता कांग्रेस परिवार का हिस्सा हैं और सोनिया के साथ होने वाली कई नेताओं की मुलाकात में संगठन समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, पृथ्वीराज चव्हाण, शशि थरूर और भूपेंद्र सिंह हुड्डा तथा कई अन्य नेता सोनिया से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात में कमलनाथ और पी चिदंबरम भी शामिल होंगे। राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अशोक गहलोत के भी इस बैठक में मौजूद रहने की संभावना है।

इस मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर सुरजेवाला ने कहा, ‘‘कोरोना महामारी के कारण कांग्रेस अध्यक्ष की कई नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात नहीं हो पाई थी। सोनिया जी ने निर्णय लिया है कि अगले कई दिनों तक बहुत सारे मुद्दों पर समय-समय पर चर्चा होगी। मैं यह कहूंगा कि कांग्रेस का हर नेता हमारे लिए महत्वपूर्ण है। हम सब मिलकर लड़ाई लड़ेंगे।’’

नए अध्यक्ष के चुनाव के संदर्भ में उन्होंने कहा, ‘‘सीडब्ल्यूसी की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष और कांग्रेस कार्य समिति ने यह निर्णय लिया था कि नए अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरु कर दी जाए। मुझे लगता है कि उसके बाद सारे मुद्दे वहीं समाप्त हो गए।’’

उन्होंने इस बात पर जोर दिया, ‘‘यह भी सही है कि मेरे समेत कांग्रेस के 99.99 फीसदी साथियों का मानना है कि राहुल गांधी, जिन्होंने निर्भीकता से मोदी सरकार से मुकाबला किया और कांग्रेस कार्यकर्तोओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर वर्षों से काम किया , कांग्रेस का नेतृत्व करने के लिए वही एक साझे उम्मीदवार हैं।’’ (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleLIVE UPDATES: Punjab CM Amarinder Singh calls Arvind Kejriwal ‘big fraud’ over ‘theatrics’ on farmers’ protest; Meenakshi Lekhi had used ‘chameleon’ jibe for AAP leader
Next articleNeetu Kapoor writes emotional note for late husband Rishi Kapoor; Karan Johar, Alia Bhatt’s mother react on heartfelt post by Ranbir Kapoor’s mother