जानिए क्यों सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं BCCI सचिव जय शाह? यूजर्स जमकर ले रहे है मजे; वीडियो वायरल

0

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है, जिसे बीसीसीआई ने खुद अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। इस वीडियो को लेकर देश के गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए, लोग जमकर मजे लेते हुए अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

जय शाह

दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आगामी टी20 विश्व कप के लिए बुधवार को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी अक्टूबर-नवंबर में यूएई और ओमान में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए मेंटर के तौर पर राष्ट्रीय टीम से जुड़ेंगे। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने भारतीय टीम की घोषणा के दौरान कहा कि धोनी प्रतियोगिता के दौरान भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री के साथ मिलकर काम करेंगे। अब सोशल मीडिया पर जय शाह को धोनी के टीम के साथ जुड़ने के ऐलान के तरीके को लेकर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल जो वीडियो शेयर किया है, उसमें जय शाह टीम की घोषणा के साथ-साथ धोनी की भी जानकारी दे रहे हैं। जय शाह अंग्रेजी में बता रहे हैं कि, “महेंद्र सिंह धोनी आगामी टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में सलाहकार के रूप में शामिल होंगे। मुझे खुशी है कि एमएस ने बीसीसीआई के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है और वह एक बार फिर राष्ट्रीय टीम में योगदान देने के इच्छुक हैं। एमएस श्री रवि शास्त्री के साथ मिलकर काम करेंगे। साथ ही टीम इंडिया को समर्थन और दिशा प्रदान करेंगे।”

हालांकि, वीडियो में दिख रहा है कि शाह एक-एक वाक्य अटक-अटककर बेहद सावधानी से बोलते नजर आ रहे हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह आधे मिनट से भी कम का यह संदेश टूटी फूटी अंग्रेजी में पढ़ रहे है। वीडियो देखकर ऐसा अंदाजा लगाया जा सकता है कि, वह सामने लिखी जानकारी को पढ़कर बोल रहे हैं। इसी को लेकर जय शाह सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए, लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने जय शाह व भाजपा पर टिप्पणी करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “कितना प्यारा और मासूम लड़का है! वह बीसीसीआई के बॉस हैं। उसका नाम जय शाह है। बेशक भाजपा में कोई वंशवाद नहीं है और न ही बीसीसीआई में राजनीतिक हस्तक्षेप है।”

कांग्रेस की प्रवक्ता डॉ. रागिनी नायक ने शाह का वीडियो साझा किया और लिखा, “ये हैं दुनिया के सबसे अमीर और सशक्त क्रिकेट बोर्ड BCCI के सचिव Jay Shah। आप ही बताइए कि अगर ये अमित ‘शाह-ज़ादे’ न होते तो BCCI के ‘चौकीदार’ भी नियुक्त हो पाते?”

कांग्रेस के सोशल मीडिया सेल के राष्ट्रीय सहसंयोजक विनय कुमार डोकानिया ने चुटकी लेते हुए लिखा, “जय शाह को उनकी रीडिंग स्किल्स की वजह से जज नहीं किया जाना चाहिए, बल्कि उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में जो 5 ट्रिलियन रन बनाकर रिकॉर्ड दर्ज कराया है, उसे देखा जाना चाहिए।”

ट्वीटर यूजर सौरभ राय लिख रहे हैं, “भाजपा वंशवाद की राजनीति में विश्वास नहीं करती है। जय शाह बीजेपी नेता और श्री अमित शाह एचएम के बेटे नहीं हैं। वह अहमद शाह के परिवार से हैं। तो ये ठीक है। जारी रखें… स्क्रीन से पढ़ना।”

युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी. वी ने चुटकी लेते हुए लिखा, ‘ऐसा लगता है अंत में फुल स्टॉप पढ़ना भूल गए।’ इसी तरह तमाम सोशल मीडिया यूजर्स भी शाह का वीडियो शेयर कर जमकर तंज कस रहे हैं।

Previous articleकंगना रनौत को बड़ा झटका, जावेद अख्तर मानहानि मुकदमे में बॉम्बे हाई कोर्ट ने खारिज की याचिका
Next articleपश्चिम बंगाल-असम समेत 5 राज्यों की 6 राज्यसभा सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा, चार अक्टूबर को होगा मतदान