बांग्लादेशी अभिनेत्री अंजू घोष ने थामा बीजेपी का दामन, नागरिकता पर पूछे गए सवाल का नहीं दिया जवाब

0

बांग्लादेशी फिल्मों की अभिनेत्री अंजू घोष बुधवार (5 जून) को औपचारिक रूप से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गई। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की उपस्थिति में अंजू घोष ने भाजपा की सदस्यता ली। जब अंजू से उनकी वर्तमान नागरिकता के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बोलने से इनकार कर दिया।

अंजू घोष
फोटो: ANI

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भाजपा में शामिल होने के दौरान जब पत्रकारों ने अंजू घोष से उनकी वर्तमान नागरिकता को लेकर सवाल किया तो उन्होंने इस पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। एएनआई ने जो तस्वीरें जारी की हैं, उसमें साफ देखा जा सकता है कि बांग्लादेशी अभिनेत्री अंजू अपने हाथों में बीजेपी का झंडा थामी हुई हैं। उनके साथ दिलीप घोष भी दिख रहे हैं।

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 के बाद पश्चिम बंगाल के कई नेता भाजपा में शामिल हो चुके हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में शुरू हुई राजनीतिक हिंसा और बीजेपी-टीएमसी के बीच तनाव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।

बता दें बांग्लादेशी अभिनेत्री अंजू घोष की 1989 में आई फिल्म बेदेर मेये जोसना बांग्लादेश फिल्म इतिहास की सबसे ज़्यादा कमाई वाली फिल्म है। अंजू घोष ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1982 में फिल्म सौदागर से की थी। ख़बरों के मुताबिक, उन्होंने अपने फिल्मी करियर में बतौर अभिनेत्री करीब 20 फिल्में की हैं।

Previous articleMaharashtra SSC Result 2019: आज जारी हो सकता है MSBSHSE 10वीं का परिणाम, स्टूडेंट्स यहां देखे अपना रिजल्ट http://mahresult.nic.in/
Next articleयूपी: बुलंदशहर में शौचालय की टाइल्स पर लगी महात्मा गांधी की तस्वीर, लोगों का भड़का गुस्सा