कोरोना महामारी के बीच सेंट्रल विस्टा पुनर्निर्माण परियोजना को लेकर हो रही आलोचना के बीच केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) ने इंडिया गेट के पास निर्माण स्थल पर फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग को प्रतिबंधित कर दिया है।

सेंट्रल विस्टा एवेन्यू के पुनर्निर्माण स्थल पर साइन बोर्ड लगाए गए हैं, जिसमें लिखा है: ‘फोटोग्राफी निषेध’, ‘वीडियो रिकॉर्डिंग निषेध’। सेंट्रल विस्टा एवेन्यू के पुनर्निर्माण स्थल पर साइन बोर्ड लगाए गए हैं, जिसमें लिखा है: ‘फोटोग्राफी निषेध’, ‘वीडियो रिकॉर्डिंग निषेध’। गौरतलब है कि, कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के बीच सेंट्रल विस्टा पुनर्निर्माण परियोजना को क्रियान्वित करने को लेकर सरकार को विपक्ष की ओर से आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
इस बीच, भारत भर के कई नागरिक समाज समूहों और पर्यावरण संगठनों ने बुधवार को केंद्र से देश में कोविड-19 महामारी के मद्देनजर अपनी महत्वाकांक्षी सेंट्रल विस्टा पुनर्निर्माण परियोजना को रोकने की अपील की। 65 संगठनों द्वारा जारी किए गए बयान में केंद्र सरकार से 13,450 करोड़ रुपये की इस परियोजना को रोकने और सभी उपलब्ध संसाधनों का इस्तेमाल महामारी से निपटने में करने का आग्रह किया गया है।
बता दें कि, सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत इंडिया गेट के आसपास के पूरे इलाके का सौंदर्यीकरण होना है, साथ ही केंद्र सरकार के कामकाज से जुड़े नए दफ्तरों का निर्माण होना है। महामारी के वक्त जब लोग इलाज के लिए तड़प रहे हैं, ऐसे वक्त में इस प्रोजेक्ट पर काम करने को लेकर विपक्ष आपत्ति जता रहे है। (इंपुट: भाषा के साथ)