पतंजलि के अरबपति मालिक आचार्य बालकृष्ण को शुक्रवार को ऋषिकेश के AIIMS में भर्ती कराया गया। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ बालकृष्ण को दिल का दौरा पड़ा था लेकिन उनके घनिष्ठ मित्र रामदेव ने एक बयान जारी कर कहा कि वो पेड़ा खाने के बाद बेहोश हो गए थे।
फाइल फोटोसीने में दर्द की शिकायत के बाद बालकृष्ण को पहले हरिद्वार के भूमानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन बाद में उन्हें ऋषिकेश के AIIMS ले जाय गया जहाँ डाक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है।
एक वीडियो बयान जारी करते हुए रामदेव ने ट्विटर पर लिखा, “जिन लोगोंने पूज्य @Ach_Balkrishna जी के स्वास्थ्य केलिए चिंता जताई,उसके लिए आभार, जन्माष्टमी पर एक व्यक्ति पेड़ा लेकर आ गया था, उसको खाकर कुछ घंटे बेहोशी आ गई थी, अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होरही है, आप सबकी प्रार्थनाओं व भगवान की कृपासे आचार्य जी शीघ्र स्वस्थ होंगे.”
जिन लोगोंने पूज्य @Ach_Balkrishna जी के स्वास्थ्य केलिए चिंता जताई,उसके लिए आभार,
जन्माष्टमी पर एक व्यक्ति पेड़ा लेकर आ गया था
उसको खाकर कुछ घंटे बेहोशी आ गई थी,
अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होरही है,
आप सबकी प्रार्थनाओं व भगवान की कृपासे आचार्य जी शीघ्र स्वस्थ होंगे@ani_digital pic.twitter.com/HOCPGVj1Xg— Swami Ramdev (@yogrishiramdev) August 23, 2019
बुधवार को बालकृष्ण ने एक ट्वीट कर ह्रदय रोग से लाभ पाने में तुलसी के योगदान का ज़िक्र किया था। आप उनका ट्वीट नीचे पढ़ सकते हैं।
#हृदय_रोग में लाभकारी #तुलसीhttps://t.co/Tv9pFPjyWb#आचार्यबालकृष्ण #acharyabalkrishna #आयुर्वेद #ayurved #healthtips #Patanjali #Heart_problem #HolyBasil #Cholesterol pic.twitter.com/MCdrCRT2Hl
— Acharya Balkrishna (@Ach_Balkrishna) August 21, 2019
2017 की फोर्ब्स ने जब अरबपतियों की लिस्ट निकाली थी तो उसमें बालकृष्ण का नाम भी शामिल था। उस लिस्ट के अनुसार, बालकृष्ण 4.8 अरब डॉलर के मालिक थे।