बगदाद में अस्पताल के निकट कार बम विस्फोट, कम से कम सात लोगों की मौत

0

इराक के बगदाद में एक अस्पताल के निकट हुए कार बम विस्फोट में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई है. यह विस्फोट कल देर रात उस जगह के पास हुआ जहां जुलाई में हुई बमबारी में 300 से अधिक लोग मारे गए थे. यह इराकी राजधानी में हुआ अब तक का सबसे भयानक एकल बम हमला था।

भाषा की खबर के अनुसार, पुलिस ने बताया कि बगदाद के कर्राडा में आधी रात से पहले (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार 9 बजे) विस्फोटकों से भरी एक वैन में विस्फोट होने से कई निकटवर्ती दुकानों में आग लग गई। एक पुलिस कर्नल ने बताया कि अब्दुल माजिद अस्पताल के निकट हुए विस्फोट में सात लोगों के मारे जाने की प्रारंभिक सूचना है और कम से कम 15 लोग घायल हुए हैं. गृह मंत्रालय के सूत्रों ने आंकड़े की पुष्टि की है।

विस्फोट की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली है, लेकिन हाल में हुए इस प्रकार के हमलों की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट जिहादी समूह ने ली है।

Previous articleAarushi Talwar murder case: Nupur Talwar released on parole for three weeks
Next articleAnna Hazare ‘saddened’ that Kejriwal’s colleagues have gone to jail