मनोरंजन करने वाले नेताओं से सावधान : बादल

0

मनोरंजन करने वाले नेताओं के प्रति लोगों को आगाह करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने शुक्रवार को कहा कि ऐसे नेता खोखले नारों व मिमिक्री से केवल लोगों को बेवकूफ बनाते हैं। पंजाब में यहां ईद समारोह के मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए बादल ने कहा, “पर्याप्त प्रशासनिक अनुभव व कुशाग्र बुद्धि से हीन मनोरंजन करने वाले नेता राज्य के विकास व लोगों के कल्याण में शायद ही कोई योगदान दे सकें।”

साल 2014 में लोकसभा की चार सीटें जीतने के बाद प्रदेश में अपने आधार के विस्तार में लगी आम आदमी पार्टी (आप) का हवाला देते हुए बादल ने कहा, “राज्य में कई नई पार्टियां कुकुरमुत्ते की तरह उग आई हैं और अपने खोखले नारों व मिमिक्री से मतदाताओं को बेवकूफ बनाने के प्रयास में लगी हैं। लेकिन यह बात सर्वविदित है कि केवल शिरोमणि अकाली दल गठबंधन ने पंजाब व पंजाबियों के हितों की लगातार सुरक्षा की।”

उन्होंने कहा, “लोगों को कम से कम प्रदर्शक करने वालों व चालबाजों के बीच तुलना करना चाहिए।”

उन्होंने कहा कि विपक्षी कांग्रेस प्रदेश में किसानों के मुद्दे पर झूठा आंसू बहा रही है।

बादल ने कहा, “यह बात सर्वविदित है कि देश के किसान केंद्र में कांग्रेस सरकारों की प्रतिगामी नीतियों का नतीजा भुगत रहे हैं।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब किसान समुदाय की भावनाओं के शोषण में लगी है।

IANS

Previous articleWhy Masahun Khatun and 50,000 pregnant women died
Next articleखदान घोटाला : कांग्रेस ने वसुंधरा का इस्तीफा मांगा