“ऐसा आदमी कोई स्वामी नहीं, बस ढोंगी ही हो सकता है”: ऑक्सीजन सिलेंडर को लेकर बाबा रामदेव के वीडियो पर बोले सोशल मीडिया यूजर्स, लोग कोरोना मरीजों का मजाक उड़ाने का लगा रहे आरोप

0

देश भर में तेजी से पांव पसार चुके कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर ने पूरे भारत में कोहराम मचा रखा है। कोरोना की दूसरी लहर से देश में हाहाकार मचा हुआ है, हर रोज रिकॉर्ड लाखों की संख्या में नए मरीज सामने आ रहे हैं। इतनी बड़ी संख्या में नए मरीज सामने आने से अस्पतालों में बेड्स, दवाओं और ऑक्सीजन की कमी देखने को मिल रही है। इस बीच, योग गुरू बाबा रामदेव का एक वीडियो सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर रामदेव यूजर्स के निशाने पर आ गए है, लोग उन्हें ट्रोल करते हुए जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।

बाबा रामदेव

दरअसल, वायरल वीडियो में बाबा रामदेव यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि बेवजह लोगों ने नकारात्मक माहौल बना रखा है। वे योग के जरिए शरीर में ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने का हमेशा दावा करते रहे हैं। इस वीडियो में वे दोनों नाक को ही ऑक्सीजन का दो सिलेंडर बताते दिखाई दे रहे हैं। रामदेव कहते हैं कि भगवान ने पूरा ब्रह्मांड ऑक्सीजन से भर रखा है, ले तो ले, ले तो ले बावड़े। बाहर सिलेंडर ढूंढ़ रहा है। अपने भीतर दो-दो सिलेंडर लगा रखे हैं, भर। सिलेंडर कम पड़ गए (दोनों नाकों से सांस खींचते हुए)।

रामदेव इस वीडियो में आगे कह रहे हैं कि आपकी नाक सिलेंडर हैं, दो पैर डॉक्टर हैं और दो हाथ नर्स हैं। भर लो ऑक्सीजन, जिनको ऑक्सीजन की कमी पड़ जाए तो बता देना। उन्होंने इस वीडियो में आगे कहा कि जिनका ऑक्सीजन 80 पर आ गया था, उनका लेवल उन्होंने योग के जरिए 100 तक ला दिया। जो लोग कह रहे हैं कि बिस्तर, दवा, ऑक्सीजन और श्मशान कम पड़ गए हैं, उनको हौसला रखना चाहिए। नकारात्मक माहौल नहीं बनाना चाहिए।

इस वीडियो के सामने आने के बाद बाबा रामदेव का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। लोग उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं। कई लोगों ने उनपर कोरोना मरीजों और ऑक्सीजन की कमी से अपनी जान गंवा रहे लोगों का मजाक उड़ाने का भी आरोप लगाया। ट्विटर पर शनिवार सुबह से ही #Ramdev ट्रेंड कर रहा है और लोग बाबा के खिलाफ जमकर ट्वीट कर रहे हैं।

रामदेव का वीडियो शेयर करते हुए विनोद कापड़ी ने अपने ट्वीट में लिखा, “ऑक्सीजन कम पड़ गया, बेड कम पड़ गए, श्मशान कम पड़ गए फूंकने के लिए “ अपने आसन की महिमा बताते हुए रामदेव बेशर्मी से ऑक्सीजन की कमी से हज़ारों मौत का मज़ाक़ उड़ाने लगे। ऐसा आदमी कोई स्वामी नहीं, बस ढोंगी ही हो सकता है।”

बता दें कि, भारत में शनिवार सुबह तक पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 4,01,078 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही, देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,18,92,676 तक पहुंच गई। इसके साथ ही, इन 24 घंटों के दौरान 4,187 लोगों को जान भी गंवानी पड़ी है। इसके साथ ही, देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2,38,270 हो गई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 37,23,446 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,79,30,960 है।

Previous articleBJP सांसद सुब्रमण्यम स्वामी का दावा- लंदन में क्वारंटाइन किए गए विदेश मंत्री जयशंकर, वेटर जैसा पहनाया गया कपड़ा
Next articleKangana Ranaut claims she has tested positive for COVID-19; FIR filed against actor in Bengal for hate speech; meme fest on Twitter involving Jaggi, Ramdev, Virat Kohli