बुलंदशहर गैंगरेप मामला: राजनीतिक साजिश वाले बयान पर मांफी मांगने को तैयार आज़म खान

0

सुप्रीम कोर्ट ने बुलंदशहर गैंगरेप केस से जुड़े मामले पर गुरुवार को सुनवाई करते हुए उत्तर प्रदेश के मंत्री आजम खान से कोर्ट ने कहा कि आजम खान गैंगरेप केस पर बयानबाजी करने के लिए माफीनामा दाखिल करें।

सुप्रीम कोर्ट की सख्‍ती के बाद उत्तर प्रदेश के काबीना मंत्री आजम खान ने गुरुवार को बुलंदशहर गैंगरेप मामले में हलफनामा दाखिल किया।

हलफनामे में आजम खान ने कहा है-“मेरे बयान को मीडिया ने गलत ढंग से पेश किया यूपी की सपा सरकार के खिलाफ कई मामलों में राजनीतिक पार्टियां साजिश कर रही हैं।”

आजम ने अपने हलफनामे में कहा है कि गुजरात, मुज्जफरनगर, शामली,  कैराना में हुए दंगों और गांधीजी की हत्या के पीछे भी ये ही विपक्षी दल हैं। इसलिए घटना को राजनीतिक साजिश बताया था।

उन्होंने कहा- “मैनें कभी पीड़िता या परिवार को परेशान करने की नीयत से कोई बयान नहीं दिया।”

आजम ने लिखित जवाब के साथ प्रेस कांफ्रेंस की सीडी भी सुप्रीम कोर्ट को दी है।

सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने पूछा था कि क्या आजम अपने बयान पर माफी मांगने को तैयार हैं कि उन्होंने पीड़‍िता को दुख पहुंचाया है।

 

 

Previous article“If you have courage, send us to jail or shoot us. But we will continue fighting”
Next articleKejriwal, Mamata knock at RBI’s door, seek info on currency