#SareeTwitter की खुमारी में अब अभिनेता आयुष्मान खुराना की हुई एंट्री, वायरल हुई तस्वीर

0

पिछले कुछ दिनों से मशहूर माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर हैशटैग साड़ी ट्विटर (#SareeTwitter) छाया हुआ है। इसके जरिए यूजर्स के अलावा अलग-अलग क्षेत्र की सिलेब्रिटी महिलाएं साड़ी में अपनी तस्वीरें पोस्ट कर रही हैं।

ट्विटर पर पिछले तीन-चार दिनों से ये ट्रेंड चल रहा है, अभी तक कई फिल्मी हस्तियां, नेता, न्यूज एंकर्स और पुलिस अधिकारियों ने साड़ी में अपनी तस्वीर को साझा किया। महिलाएं साड़ी में अपनी पसंदीदा खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर रही हैं। फिल्म एक्ट्रेस से लेकर राज नेताओं तक ने इस हैशटैग के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट की हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी ‘#SareeTwitter’ ट्रेंड के तहत बुधवार को साड़ी वाली एक पुरानी तस्वीर शेयर की, जिसमें वह गुलाबी रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं।

इस बीच इसी बीच बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने भी अपनी साड़ी वाली एक तस्वीर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फोटो में आयुष्मान ने स्काई ब्लू रंग की साड़ी पहने हुए स्कूटर पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। वह बड़े ही बिदांस अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ उन्होंने हैशटैग साड़ी ट्विटर ट्रेंड भी दिया है। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया, ड्रीमगर्ल इस साल के आखिर में #SareeTwitte।

आयुष्मान ने इस तस्वीर के साथ जानकारी दी है कि ड्रीमगर्ल फिल्म इसी साल रिलीज हो जाएगी। बता दें कि इस फिल्म के डायरेक्टर राज शांडिल्य हैं और यह 13 सितंबर को रिलीज हो रही है। दरअसल, दावा किया जा रहा है कि इस ट्रेंड की शुरुआत अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स में छपे एक लेख के बाद हुई। अखबार में छपे आर्टिकल में साड़ी की गरिमा और इतिहास के बारे में बताया है।

आर्टिकल में कहा गया कि साल 2014 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत के बाद से साड़ी को काफी प्रमोट किया जा रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव जीतने के बाद से बनारसी साड़ी बनाने वाले बुनकरों की समस्‍याओं की ओर ध्‍यान नहीं दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस लेख से लोग काफी नाराज हैं।

उनका कहना है कि आर्टिकल बेहद खराब तरीके से लिखा गया है और उसमें गलत तर्क दिए गए हैं। इसी की वजह से ट्विटर पर #Sareetwitter का ट्रेंड शुरू हो गया। बता दें कि कभी देसी लुक के लिए पहनी जाने वाली साड़ी अब एक से बढ़कर एक ग्लैमरस और हॉट सीन्स के लिए इस्तेमाल हो रही हैं। हाल ही में फिल्म ‘भारत’ में दिशा पाटनी इस हॉट लुक में नजर आई थीं।

देखें, महिलाओं ने शेयर की तस्वीरें:

Previous articleBritish Indian rapper Hard Kaur supports banned Khalistan group, posts video in ‘Punjab Referendum T-shirt’
Next articleअहमदाबादः अल्पेश ठाकोर और धवल सिंह ने जीतू वघानी की मौजूदगी में थामा बीजेपी का दामन