ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर पैट कमिंस ने अपने दान के प्राप्तकर्ता पर अपना फैसला बदलते हुए ‘पीएम केयर्स फंड’ के खिलाफ फैसला लिया है। पैट कमिंस ‘पीएम केयर्स फंड’ में 50000 डॉलर दान देने वाले थे, लेकिन वो अब अपने दान का पैसा यूनिसेफ को देगे। बता दें कि, कमिंस ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा भारत के लिए इसी तरह की वित्तीय सहायता के बाद एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी।
पैट कमिंस ने सोमवार को अपने ट्वीट में लिखा, “बहुत काम @CricketAus । FYI करें मैंने यूनिसेफ ऑस्ट्रेलिया के भारत COVID-19 संकट अपील के लिए अपना दान आवंटित किया। यदि आप ऐसा करने में सक्षम हैं, तो कृपया इसमें सहयोग करने के लिए कई अन्य लोगों को जुड़ें।”
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि यह भारत को इस महामारी से निपटने में मदद करने के लिए $50,000 दे रहा है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा, ”ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को भारत में कोरोनो वायरस की दूसरी लहर के कारण हुई तबाही से गहरा दुख हुआ है, एक ऐसा देश जिसके साथ ऑस्ट्रेलियाई एक मजबूत दोस्ती और जुड़ाव रखते हैं। ऑस्ट्रेलियाई और भारतीय एक विशेष बंधन साझा करते हैं और कई लोगों के लिए, क्रिकेट का हमारा पारस्परिक प्रेम उस दोस्ती के लिए केंद्रीय है। यह हमारी कई भारतीय बहनों और भाइयों की पीड़ा को जानने के लिए व्यथित और दुःखी करने वाला है और हमारे दिलों को प्रभावित करता है।” क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और यूनिसेफ ने मिलकर $ 70,000 से अधिक जुटाए हैं।
Terrific work @CricketAus
FYI I ended up allocating my donation to UNICEF Australia's India COVID-19 Crisis Appeal.
If you're able to, please join many others in supporting this here https://t.co/SUvGjlGRm8 https://t.co/1c0NE9PFdO
— Pat Cummins (@patcummins30) May 3, 2021
कमिंस ने पहले विभिन्न अस्पतालों में ऑक्सीजन और दवाओं की आपूर्ति के लिए $ 50,000 की वित्तीय मदद की घोषणा की थी। कमिंस ने अपने पोस्ट में लिखा था, “भारत एक ऐसा देश है, जिसे मैं पिछले कई सालों से प्यार करता आया हूं। यहां के लोग सबसे ज्यादा गर्मजोशी के साथ मिलते हैं। इस वक्त लोग काफी परेशानियों से गुजर रहे हैं और यह जानकर काफी दुख हुआ। इस बात पर काफी चर्चा हुई है कि क्या कोविड के दौर में आईपीएल को जारी रखना उचित है। मुझे बताया गया कि भारत सरकार का मानना है कि कोरोना और लॉकडाउन के इस मुश्किल वक्त में आईपीएल लोगों के मनोरंजन का जरिया बन रहा है।’
कमिंस ने आगे कहा, ‘खिलाड़ियों के रूप में हमें एक ऐसा मंच मिला है, जिससे हम लाखों लोगों तक आसानी से पहुंच सकते हैं। इस मंच का इस्तेमाल हम अच्छे कामों के लिए कर सकते हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए, मैंने विशेष रूप से भारत में अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए” पीएम केयर्स फंड” में योगदान दिया है।’उन्होंने कहा कि ‘मैं अपने आईपीएल के साथी खिलाड़ियों को योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करता हूं।’
गौरतलब है कि, कोरोना के नए मामले बढ़ने के साथ अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की भी भारी कमी देखने को मिल रही है और जिन संक्रमित लोगों को अस नहीं मिल पा रहा है, वह अपने घर में ही बंद पड़े हुए हैं। जिसकी वजह से बहुत से मरीजों को सही समय पर उपचार न मिल पाने की वजह से उनकी जान भी जा रही है।