हिंदुत्ववादी राजनीति पर मुखर नजरिया रखने वाली बेंगलुरु की 55 वर्षीय वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या और हाल ही में हरियाणा के चरखी दादरी में एक युवा पत्रकार की बेरहमी से ह्त्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि अब यूपी में एक पत्रकार पर जानलेवा हमला किया गया।
प्रतिकात्मक फोटोसमाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में स्थानीय पत्रकार अमित शुक्ला पर जानलेवा हमला किया गया है, जिसमें उनकी जान बाल-बाल बच गई है। पत्रकार की कार पर कई राउंडर फायरिंग की गई, हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है।
ख़बर लिखे जाने तक इस मामले की जानकारी नहीं मिल पाई है कि पत्रकार अमित शुक्ला पर जानलेवा हमला करने वाले कौन थे और उन्हेंने पत्रकार पर क्यों हमला किया।
A local journalist Amit Shukla attacked in Hamirpur, several rounds fired on his car. Journalist escapes unhurt
— ANI UP (@ANINewsUP) December 31, 2017
गौरतलब है कि, गुरुवार (21 दिसंबर) को हरियाणा के चरखी दादरी में एक युवा पत्रकार की बेरहमी से ह्त्या कर दी गई थी। बता दें कि, उससे पहले बुधवार(20 सितंबर) को त्रिपुरा में रिपोर्टिंग के दौरान स्थानीय टीवी न्यूज चैनल में काम करने वाले पत्रकार शांतनु भौमिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
उस समय वह पश्चिमी त्रिपुरा जिले में इंडिजीनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) के आंदोलन को कवर कर रहे थे।
गौरतलब है कि इससे पहले हिंदुत्ववादी राजनीति पर मुखर नजरिया रखने वाली 55 वर्षीय पत्रकार गौरी लंकेश की बेंगलुरु स्थित उनके आवास पर अज्ञात लोगों ने 5 सितंबर की शाम गोली मारकर हत्या कर दी थी।
कर्नाटक सरकार ने इस सनसनीखेज हत्याकांड की जांच के लिये विशेष जांच दल का गठन करने का फैसला किया है। हालांकि अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।