पत्रकारों पर हमले जारी, अब यूपी के हमीरपुर में पत्रकार पर जानलेवा हमला, कार पर बरसाई गोलियां

0

हिंदुत्ववादी राजनीति पर मुखर नजरिया रखने वाली बेंगलुरु की 55 वर्षीय वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या और हाल ही में हरियाणा के चरखी दादरी में एक युवा पत्रकार की बेरहमी से ह्त्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि अब यूपी में एक पत्रकार पर जानलेवा हमला किया गया।

प्रतिकात्मक फोटो

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में स्थानीय पत्रकार अमित शुक्ला पर जानलेवा हमला किया गया है, जिसमें उनकी जान बाल-बाल बच गई है। पत्रकार की कार पर कई राउंडर फायरिंग की गई, हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है।

ख़बर लिखे जाने तक इस मामले की जानकारी नहीं मिल पाई है कि पत्रकार अमित शुक्ला पर जानलेवा हमला करने वाले कौन थे और उन्हेंने पत्रकार पर क्यों हमला किया।

गौरतलब है कि, गुरुवार (21 दिसंबर) को हरियाणा के चरखी दादरी में एक युवा पत्रकार की बेरहमी से ह्त्या कर दी गई थी। बता दें कि, उससे पहले बुधवार(20 सितंबर) को त्रिपुरा में रिपोर्टिंग के दौरान स्थानीय टीवी न्यूज चैनल में काम करने वाले पत्रकार शांतनु भौमिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

उस समय वह पश्चिमी त्रिपुरा जिले में इंडिजीनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) के आंदोलन को कवर कर रहे थे।

गौरतलब है कि इससे पहले हिंदुत्ववादी राजनीति पर मुखर नजरिया रखने वाली 55 वर्षीय पत्रकार गौरी लंकेश की बेंगलुरु स्थित उनके आवास पर अज्ञात लोगों ने 5 सितंबर की शाम गोली मारकर हत्या कर दी थी।

कर्नाटक सरकार ने इस सनसनीखेज हत्याकांड की जांच के लिये विशेष जांच दल का गठन करने का फैसला किया है। हालांकि अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Previous articleराजनीति में उतरे रजनीकांत को बिग बी, कमल हासन सहित तमाम हस्तियों ने दी बधाई, BJP नेता सुब्रमण्‍यन स्‍वामी ने बताया अनपढ़
Next articleगुजरात: मनचाहा विभाग न मिलने से ‘खफा’ चल रहे नितिन पटेल की नाराजगी दूर, वित्त मंत्रालय का दिया गया प्रभार