दिल्ली में होने वाले लोकसभा चुनाव से ठिक पहले एक पैम्फलेट को लेकर विवाद खड़ा हो गया। जिसमें कथित तौर पर आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्वी दिल्ली से पार्टी प्रत्याशी आतिशी मार्लेना को लेकर अपशब्दों की भरमार है। इस पैम्फलेट को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने गुरुवार (9 मई) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतिशी मार्लेना के साथ दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतिशी मार्लेना ने बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर पर क्षेत्र में अपमानजनक पैम्फलेट बंटवाने का आरोप लगाया। इतना ही नहीं वो इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कथित पैम्फलेट को लेकर भी सामने आई। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में वो इस पैम्फलेट को पढ़ कर मीडिया कर्मियों को सुनाती है लेकिन वो इस पैम्फलेट को पढ़ते-पढ़ते अचानक ही रोने लग जाती है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आतिशी मार्लेना ने कहा कि, “मेरा गंभीर जी से बस एक यही सवाल है के अगर वो मेरे जैसी एक सशक्त महिला को हराने के लिए इतना गिर सकते तो सांसद बनने के बाद वो अपने क्षेत्र की महिलाओं को कैसे सुरक्षित करेंगे।” वहीं, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि पंफलेट को पढ़ते हुए हमें शर्म आ रही है। जब गौतम गंभीर देश के लिए खेलते हुए चौके और छक्के मारते थे, तब हम तालियां बजाते थे। मगर हमने कभी सपने में नहीं सोचा था कि यह आदमी चुनाव जीतने के लिए इस स्तर तक जा सकता है।
AAP East Delhi LS seat candidate Atishi breaks down during a press conference alleging BJP's Gautam Gambhir of distributing pamphlets with derogatory remarks against her says,"They've shown how low they can stoop.Pamphlet states that 'she is very good example of a mixed breed'." pic.twitter.com/z14MXXh574
— ANI (@ANI) May 9, 2019
वहीं अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि कभी कल्पना नहीं थी कि गौतम गंभीर इस स्तर तक गिर सकते हैं। अगर लोग ऐसी मानसिकता वालों को वोट देंगे तो फिर महिलाएं कैसे सुरक्षा की उम्मीद कर सकती हैं। अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, आतिशी मजबूत रहो, मैं कल्पना कर सकता हूं कि यह तुम्हारे लिए कितना मुश्किल होगा। इन्हीं ताकतों के खिलाफ हमें लड़ना है।
Never imagined Gautam Gambhir to stoop so low. How can women expect safety if people wid such mentality are voted in?
Atishi, stay strong. I can imagine how difficult it must be for u. It is precisely this kind of forces we have to fight against. https://t.co/vcYObWNK6y
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 9, 2019
आपको बता दें कि आतिशी पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरी हैं। उनके खिलाफ बीजेपी ने पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को मैदान में उतारा है। जबकि कांग्रेस ने दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री अरविंदर सिंह लवली को अपना उम्मीदवार बनाया है।
बता दें कि, अभी हाल ही में आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर का नाम मतदाता सूची में दो बार दर्ज है। आप ने उनके खिलाफ इस मामले में अदालत में आपराधिक शिकायत दर्ज की है।