कोरोना वायरस संकट के बीच कल सुबह 9 बजे देश को एक वीडियो संदेश देंगे पीएम मोदी

0

देश में जारी खतरनाक कोरोना वायरस संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल देशवासियों से सुबह नौ बजे संबोधित करेंगे। पीएम मोदी का यह वीडियों संदेश होगा। पीम मोदी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। बता दें कि, कोरोना संकट के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है और कई जगहों पर लापरवाही के चलते कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है।

कोरोना वायरस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, “कल सुबह 9 बजे देशवासियों के साथ मैं एक वीडियो संदेश साझा करूंगा।” बता दें कि, कोरोना मामले पर पीएम मोदी का देश के नाम यह तीसरा संबोधन होगा।

गौरतलब है कि, चीन से फैले कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को मुश्किल में डाल दिया है। इस वायरस ने 180 से ज्यादा देशों को अपनी चपेट में ले लिया है। कोरोना वायरस से लगभग पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है और भारत देश भी इस बीमारी से जूझ रहा है। भारत में करीब 1900 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं जबकि अब तक 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

Previous articlePM Modi says he will share video message with ‘fellow Indians’ at 9 AM tomorrow
Next articleTwo people die after testing positive for coronavirus in Delhi, both visited Nizamuddin Markaz: Arvind Kejriwal