विधानसभा चुनाव परिणाम LIVE: पश्चिम बंगाल और असम समेत 5 राज्यों में किसकी बनेगी सरकार? वोटों की गिनती जारी; बंगाल में TMC-BJP में कांटे की टक्‍कर

0

देश के 4 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है। इसके साथ ही यह तस्वीर साफ हो जाएगी कि पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में किसकी सरकार बनेगी।

एक्जिट पोल

इन नतीजों ने आज साफ हो जाएंगा कि बंगाल में किसकी सरकार बन रही है। असम में भाजपा फिर सत्ता में आएगी या राहुल गांधी और बदरुद्दीन अजमल की जोड़ी करने जा रही कमाल। तमिलनाडु में एआईएडीएमके को फिर सत्ता या पहली बार स्टालिन राज, केरल में लेफ्ट या कांग्रेस किसका चलेगा सिक्का। पुडुचेरी में कांग्रेस बचाएगी गढ़ या पहली बार खिलेगा कमल।

Live Update:

  • पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में 158 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस और 74 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है
  • पश्चिम बंगाल में शुरुआती रुझानों में TMC को बहुमत
  • पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से भाजपा नेता मुकुल रॉय आगे चल रहे हैं, वहीं टीएमसी की कौशानी मुखर्जी पीछे चल रही हैं। राज्य में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर चल रही है।
  • रुझानों के मुताबिक TMC 165 से ज्यादा सीटों पर आगे है। जबकि BJP 113 पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं, नंदीग्राम सीट पर सीएम ममता बनर्जी भाजपा के शुवेंदु अधिकारी से 7,000 से अधिक वोटों से पीछे चल रही हैं।
  • असम की 35 सीटों पर बीजेपी के अगुआई वाले एनडीए को 22 सीटों पर बढ़त मिली है। वहीं कांग्रस नीत यूपीए 12 सीटों पर आगे चल रहा है। अन्‍य उम्‍मीदवार 4 सीटों पर आगे हैं।
  • पश्चिम बंगाल में TMC और BJP के बीच कांटे की टक्‍कर देखने को मिल रही है। अभी तक के रुझानों के मुताबिक, बंगाल में तृणमूल कांग्रेस आगे चल रही है।
Previous article“Every life is precious”: What Mukesh Ambani, wife Nita Ambani said on Reliance’s ability to produce oxygen for ‘one lakh patients’ everyday
Next articleपत्नी और बच्चों संग ब्रिटेन पहुंचे सीरम इंस्टीट्यूट के CEO अदार पूनावाला, कहा- भारत में वैक्सीन को लेकर कुछ सबसे शक्तिशाली लोगों के दबाव के बाद छोड़ा देश