देश में पत्रकारों पर हमले का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिसका ताजा मामला एक बार फिर से सामने आया हैं। असम के एक पत्रकार को बिजली के एक खंभे से बांधकर उसकी पिटाई करने वीडियो सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि इस पत्रकार को एक बिजली के खंभे से बांधकर बुरी तरह से पीटा जा रहा है। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद लोग आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो में दिखाई दे रहे है पत्रकार का नाम मिलन महंता हैं और वह असम के बड़े दैनिक अखबार प्रतिदिन के लिए काम करते हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि उनके हाथ खंभे से बांध दिए गए हैं और पांच व्यक्ति उन पर हमला कर रहे हैं। यह घटना रविवार को मिर्ज़ा में घटी थी, जो गुवाहाटी से 40 किमी पश्चिम में है। मिलन महंता को गर्दन, सिर और कानों पर चोट आई है। उन्होंने पलाश बारी पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने अपनी एफआईआर में बताया है कि उनके हमलावर जुआरी थे।
रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित पत्रकार ने हाल ही में असम में दीवाली के पहले ग्रामीण इलाकों में बढ़ जाने वाले जुए के चलन पर न्यूज रिपोर्ट की सीरीज पूरी की थी। महंता के सहयोगी बुधवार से उनके हमले के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले हैं। पुलिस ने इस हमले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि वो बाकी हमलावरों को ढूंढ रहे हैं।
Assam Journalist Tied To Pole And Beaten, One Arrested @RatnadipC reports
Read more: https://t.co/ADx4Jb2c0R pic.twitter.com/IlfAmYrNHG
— NDTV (@ndtv) November 17, 2020
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, यह हमला भूमि माफियाओं पर की गई मंहता की रिपोर्टिंग की वजह से भी किया गया हो सकता है, क्योंकि ये माफिया ही जुआरियों का रैकेट भी चलाते हैं। पिटाई करने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आने से पूरी मीडिया कम्युनिटी हैरान है। लोग आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।