Home Hindi Assam Combined Competitive Main Exam 2020: असम संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा 2020...

Assam Combined Competitive Main Exam 2020: असम संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा 2020 की तारीखें जारी, apsc.nic.in पर जाकर ऐसे देखें पूरा शेड्यूल

0

Assam Combined Competitive Main Exam 2020: असम लोक सेवा आयोग ने असम संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा 2020 की तारीखें जारी कर दी हैं। जो उम्मीदवार इस मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, वे एपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट apsc.nic.in पर जाकर परीक्षा की तिथियों की जांच कर सकते हैं।

Assam Combined Competitive Main Exam 2020

आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, परीक्षा राज्य भर में 21, 22, 23 और 27 फरवरी, 2022 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 1.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

शेड्यूल डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए इन सरल चरणों का पालन कर सकते हैं।

ऐसे डाउनलोड करें नोटिस:

  • सबसे पहले एपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट apsc.nic.in पर जाएं।
  • उसके बाद होम पेज पर उपलब्ध असम संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा 2020 लिंक पर क्लिक करें।
  • अब एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां, उम्मीदवार परीक्षा तिथियों की जांच कर सकते हैं।
  • पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें।
  • आगे की जरूरत के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी निकालकर अपने पास रख लें।

रोल नंबर और ई-एडमिट कार्ड के साथ उम्मीदवारों की सूची आयोग की आधिकारिक साइट पर क्रमशः 2 फरवरी 2022 और 14 फरवरी 2022 तक अपलोड की जाएगी। उम्मीदवारों को अलग से कोई ई-प्रवेश पत्र डाक द्वारा नहीं भेजा जाएगा। उम्मीदवार 15 से 20 फरवरी 2022 तक ऊपर दिए गए आधिकारिक नोटिस में दी गई मेल आईडी पर अपने प्रश्न ई-मेल कर सकते हैं।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleDivyanka Tripathi shares her casting couch experience, says she was asked to be with director to get her ‘big break’
Next articleRafael Nadal crowned GOAT after he recovers from two sets down to beat Daniil Medvedev in Australian Open final; edges past Novak Djokovic, Roger Federer