राजस्थान में गहलोत सरकार के राज्यमंत्री राजेंद्र गुढ़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह अजीबोगरीब बयान देते हुए नजर आ रहे है। उन्होंने एक सभा में लोगों से बात करते हुए कहा कि, क्षेत्र की सड़के कैटरीना कैफ के गालों जैसी बनानी चाहिए।
बता दें कि, गुढ़ा राज्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र में आए थे। पौंख गांव में जब स्वागत कार्यक्रम में लोगों ने सड़क की मांग की तो उन्होंने कहा कि अब सड़कें कैटरीना कैफ के गालों की तरह बनेंगी। मौके पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर को मजाकिया लहजे में कहा कि मेरे इलाके में कैटरीना कैफ के गालों जैसी सड़कें बनानी चाहिए।
उनके इस बयान के बाद वहां पर मौजूद लोगों ने जमकर ठहाके लगाए। मंत्री के बयान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने सार्वजनिक रुप से दिया बयान
कैटरीना कैफ के गालों जैसी हो सडक़ें
कहा- क्षेत्र की सडक़ें कैटरीना कैफ़ के गालों के जैसी बनानी चाहिए #Rajasthan pic.twitter.com/44jFJyMSKi— Utkarsh Singh (@utkarshs88) November 24, 2021
दरअसल, बसपा से कांग्रेस में आये मंत्री राजेंद्र गुढ़ा अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहते हैं। राजेंद्र गुढ़ा को हाल ही में हुए गहलोत मंत्रिमंडल के विस्तार में राज्यमंत्री बनाया गया है। मंत्री बनने के बाद गुढ़ा मंगलवार को पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र में आए थे।
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]