असदुद्दीन ओवैसी बोले- ‘गोडसे ने तो गांधी को गोली मारी थी, लेकिन मौजूदा गोडसे गांधी के हिंदुस्तान को खत्म कर रहे हैं’

0

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए औरंगाबाद में प्रचार करने पहुंचे ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को कहा कि मौजूदा गोडसे गांधी के हिन्दुस्तान को खत्म कर रहे हैं।

असदुद्दीन ओवैसी
फाइल फोटो

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, “गोडसे ने तो गांधी को गोली मारी थी, मगर मौजूदा गोडसे गांधी के हिन्दुस्तान को खत्म कर रहे हैं। जो गांधी को मानने वाले हैं, मैं उनसे कह रहा हूं कि इस वतन-ए-अजीज को बचा लो।”

ओवैसी बुधवार को महाराष्ट्र के औरंगाबाद में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे। यहां उन्होंने ‘महाराष्ट्र ख्वाब देखना शुरू करो’ कहकर अपने कैंपेन की शुरुआत की। ओवैसी ने आगे कहा, ‘यह वंचित और हाशिए में पड़े वर्ग के आकांक्षी होने का समय है न कि पिछले 70 वर्षों झेल रहे दर्द को जारी रखने का।’

Previous articleCongress MLA from Rae Bareli, who supported abrogation of Article 370, defies party to attend BJP government’s special session
Next articleमहाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: BJP की सहयोगी पार्टी ने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के भाई को दिया टिकट