सीएम अरविंद केजरीवाल ने जनता से की लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को वोट नहीं करने की अपील

0

दिल्ली के मुख्यमंत्री और और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार (6 जनवरी) को लोगों से कांग्रेस को वोट नहीं देने की अपील की। केजरीवाल द्वारा यह अपील ऐसे समय में की गई जब मीडिया में ऐसी खबरें चल रही हैं कि लोकसभा चुनाव में गठबंधन के लिए आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस संपर्क में हैं।

अरविंद केजरीवाल
file photo

ककरोला में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने लोगों से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को भी वोट नहीं देने की अपील की। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली के विकास के लिए बीजेपी के सभी सात सांसदों ने कुछ नहीं किया।
उन्होंने कहा, “कांग्रेस के लिए बिल्कुल भी वोट नहीं करें, क्योंकि अगर आप कांग्रेस को वोट करेंगे तो यह नरेंद्र मोदी को ही मजबूत करेगी। आप अपने वोट बंटने न दें। सभी सात सांसद ‘आप’ के ही चुनें।”

बता दें कि केजरीवाल का यह बयान उस समय आया, जब कांग्रेस और ‘आप’ के बीच लोकसभा चुनाव में गठबंधन की खबरें जोरों पर थीं। हालांकि बीते दिनों पहले दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके अजय माकन ने केजरवील के नेतृत्व वाली पार्टी के साथ किसी तरह के गठबंधन की खबरों को खारिज किया था।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मीडिया सलाहकार नगेंद्र शर्मा ने कहा था कि राजनीति में नकार दिए जाने के बाद माकन चुनाव विश्लेषण में हाथ आजमाने का प्रयास कर रहे हैं। गौतलब है कि कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा था कि बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उभार के लिए केजरीवाल जिम्मेदार हैं।

Previous articleभड़काऊ भाषण के चर्चित BJP विधायक ने ओवैसी की पार्टी AIMIM के प्रोटेम स्पीकर की मौजूदगी में शपथ लेने से किया इनकार, बताई ये वजह
Next articleबीजेपी सांसद बोले- काम चलाने के लिए करनी पड़ती है चोरी, वेतन से नहीं चलता खर्च