जेटली मानहानि केस में केजरीवाल पर चलेगा मुकदमा, आरोप तय

1

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पटियाला हाउस कोर्ट से शनिवार(25 मार्च) को बड़ा झटका लगा। दरअसल, डीडीसीए मामले में केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली द्वारा दर्ज कराए गए मानहानि केस में केजरीवाल पर मुकदमा चलेगा।

अदालत ने मानहानि के इस मामले में केजरीवाल और पांच अन्य आम आदमी पार्टी(आप) नेताओं द्वारा गुनाह नहीं कबूल करने पर उनके खिलाफ भी आरोप तय कर दिए। मामले में अगली सुनवाई 20 मई को होगी।

इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने केजरीवाल की उस याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें जेटली के बैंक अकाउंट्स की जानकारी, टैक्स रिटर्न और अन्य वित्तीय रेकॉर्ड पेश किए जाने की मांग की गई थी।

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल सहित आम आदमी पार्टी(आप) के नेताओं ने दिल्ली जिला क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) में कथित तौर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। आरोप लगाया है कि जब जेटली डीडीसीए के प्रमुख थे तब वह और उनका परिवार संस्था में आर्थिक कुप्रबंधन के लिए जिम्मेदार थे।

इन आरोपों के खिलाफ जेटली अदालत गए और केजरीवाल सहित आशुतोष, कुमार विश्वास, संजय सिंह, राधव चड्डा और दीपक वाजपेयी के खिलाफ 10 करोड़ रुपये का मानहानि दावा किया है। इसके अलावा उन्होंने पटियाला हाउस कोर्ट में इसी मामले में आपराधिक मानहानि का मामला भी दर्ज करवाया है।

 

 

Previous articleWorking in ‘Golmaal’ is like taking a legacy forward: Parineeti
Next articleFacebook removes Srijato’s poem ‘Curse’ posted on Yogi Adityanath’s swearing-in day