PM मोदी के ‘जबरा फैन’ निकले CM केजरीवाल, वायरल हुई इस तस्वीर से हुआ खुलासा

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच छत्तीस का आंकड़ा किसी से छिपा नहीं है, लेकिन आश्चर्यजनक है कि सीएम अरविंद केजरीवाल पीएम मोदी के जबरा फैन साबित हुए हैं। दरअसल, दिल्ली के राजौरी गार्डन से बीजेपी-अकाली विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्विटर पर मुख्यमंत्री केजरीवाल की एक तस्वीर शेयर की है।

File Photo: The Indian Express

इस तस्वीर में केजरीवाल अखबार पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। सबसे खास बात यह है कि खबरों की सुर्खियां पढ़ते समय सीएम केजरीवाल की निगाहें एक आधे पन्ने के विज्ञापन है, जिसमें पीएम मोदी की बड़ी तस्वीर नजर आ रही है। तस्वीर की निगाह से देखा जाए तो केजरीवाल पीएम मोदी को देख रहे हैं।

यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इसी तस्वीर को सिरसा ने मंगलवार (6 फरवरी, 2018) के दिन ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा है कि, ‘कुछ भी कहो अरविंद केजरीवाल हैं तो पूरे जबरा फैन अपने नरेंद्र मोदी जी के!’ इस तस्वीर को देखकर ट्विटर यूजर्स हैरानी जताते हुए कह रहे हैं कि सीएम केजरीवाल प्रधानमंत्री के इतने बड़े फैन हैं।

ट्विटर यूजर्स ने लिए मजे:-

दिल्ली के मुख्यमंत्री के इस तस्वीर को शेयर ट्विटर यूजर्स अपने-अपने अंदाज में जमकर मजे ले रहे हैं। देखिए कुछ मजेदार कमेंट्स…

https://twitter.com/SudhirYadav000/status/961174052328083456?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=http%3A%2F%2Fwww.navodayatimes.in%2Fnews%2Fkhabre%2Fcm-kejariwal-is-big-fan-of-pm-modi%2F72825%2F

 

Previous articleअभिनेता जितेंद्र के खिलाफ महिला ने लगाया यौन शोषण का आरोप, पीड़िता ने की गिरफ्तारी की मांग
Next articlePM मोदी की मंशा नहीं भ्रष्टाचार खत्म करने की: अन्ना हजारे