प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच छत्तीस का आंकड़ा किसी से छिपा नहीं है, लेकिन आश्चर्यजनक है कि सीएम अरविंद केजरीवाल पीएम मोदी के जबरा फैन साबित हुए हैं। दरअसल, दिल्ली के राजौरी गार्डन से बीजेपी-अकाली विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्विटर पर मुख्यमंत्री केजरीवाल की एक तस्वीर शेयर की है।
File Photo: The Indian Expressइस तस्वीर में केजरीवाल अखबार पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। सबसे खास बात यह है कि खबरों की सुर्खियां पढ़ते समय सीएम केजरीवाल की निगाहें एक आधे पन्ने के विज्ञापन है, जिसमें पीएम मोदी की बड़ी तस्वीर नजर आ रही है। तस्वीर की निगाह से देखा जाए तो केजरीवाल पीएम मोदी को देख रहे हैं।
यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इसी तस्वीर को सिरसा ने मंगलवार (6 फरवरी, 2018) के दिन ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा है कि, ‘कुछ भी कहो अरविंद केजरीवाल हैं तो पूरे जबरा फैन अपने नरेंद्र मोदी जी के!’ इस तस्वीर को देखकर ट्विटर यूजर्स हैरानी जताते हुए कह रहे हैं कि सीएम केजरीवाल प्रधानमंत्री के इतने बड़े फैन हैं।
कुछ भी कहो – @ArvindKejriwal हैं तो पूरे #JabraFan अपने @narendramodi जी के! pic.twitter.com/MwImEvq9KB
— Manjinder S Sirsa (@mssirsa) February 7, 2018
ट्विटर यूजर्स ने लिए मजे:-
दिल्ली के मुख्यमंत्री के इस तस्वीर को शेयर ट्विटर यूजर्स अपने-अपने अंदाज में जमकर मजे ले रहे हैं। देखिए कुछ मजेदार कमेंट्स…
यहां, ठीक यहां मेरी फोटो छपवा देना यह मोदी जी से थोड़ी बड़ी। क्रांतिकारी।। pic.twitter.com/raJ2c4BfNZ
— L̶o̶n̶e̶ Crusader (@seriousfunnyguy) February 7, 2018
कहीं पे निगाहें, कहीं पे निशाना !
— Yo Yo Funny Singh (@moronhumor) February 7, 2018
??जो भी कहो कुछ बात है बंदे में। सारा हिंदुस्तान मरा जा रहा है इनकी 'बलाएं' लेने के लिए। ?
— L̶o̶n̶e̶ Crusader (@seriousfunnyguy) February 7, 2018
तेरे चेहरे से नजर नहीं हटती नजारे हम क्या देखें?
तल्लीनता तो देखो मलिक की!— महामानव (@AskSabern) February 7, 2018
https://twitter.com/SudhirYadav000/status/961174052328083456?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=http%3A%2F%2Fwww.navodayatimes.in%2Fnews%2Fkhabre%2Fcm-kejariwal-is-big-fan-of-pm-modi%2F72825%2F
फैन क्यों नहीं होंगे; आख़िर जो काम दुनिया भर के डॉक्टर ना कर सके वो मोदी जी ने कर दिखाया! सरजी के गले का मफलर ही गायब कर दिया!??
— PřªşĥãⁿŤ Dï×îT? (@imprashantdixit) February 7, 2018
जैसे कंस, कृष्ण जी का सबसे बड़ा भक्त था वैसे ही @ArvindKejriwal जी @narendramodi के सबसे बड़े भक्त हैं
— ??Ajay Sharma?? (@IAjaySharma_BJP) February 7, 2018
सर फ़ैन तो हैं लेकिन…. जरा ध्यान से देखिये अंगुलि कही और है और नजरों का निसाना ? कही और !
— पप्पु जोक्स ? (@pkshukla1612) February 7, 2018
sabse bade modi bhakt to sirji hain
— BKSHIV (@bkumarshiv) February 7, 2018