विदेश में भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करे केंद्र, ऑस्ट्रेलिया में व्यक्ति की हत्या पर बोले केजरीवाल

0

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय मूल के ‘आप कार्यकर्ता’ मनमीत अलीशर को ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में जलाकर मारने की घटना पर दुख व्यक्त किया और कहा कि केंद्र को विदेश में भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘आप कार्यकर्ता मनमीत अलीशर की मौत बहुत ही दुखद है। परिवार के प्रति गहरी संवेदना। भारत सरकार को विदेश में भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहिए।’

उल्लेखनीय है कि एक दिल दहलाने वाली घटना में 29 वर्षीय बस चालक अलीशर को शुक्रवार को तब जलाकर मार दिया गया था जब एक व्यक्ति ने ब्रिस्बेन शहर में यात्रियों के सामने उस पर ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया।

Previous articleप्रधानमंत्री मोदी की विदेश यात्राओं का खर्च होगा सार्वजनिक, सीआईसी ने पीएमओ से मांगी फाइलें
Next articleविराट कोहली ने 500 करोड़ की ठगी करने वाले को बेची ढाई करोड़ में अपनी आॅडी कार