बुलेट ट्रेन पर बात करते-करते अचानक एक शख्स पर क्यों भड़के अरुण जेटली? देखिए वीडियो

0

दिल्ली में एक संगोष्ठी के दौरान पत्रकार वार्ता के बीच में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली बुलेट ट्रेन के एक सवाल पर अचानक से भड़क उठे।

दिल्ली में आयोजित एक सेमिनार में वित्त मंत्री बुलेट ट्रेन प्रॉजेक्ट के बारे में बात कर रहे थे। वह अपनी जापान यात्राओं के बारें में बोल रहे थे। तभी अचानक से सामने बैठे एक व्यक्ति ने उनसे सवाल कर दिया कि बुलेट ट्रेन को हिन्दी में क्या कहते है। वित्त मंत्री का यह सवाल सुनकर अचानक से फ्लो टूट गया तभी उस व्यक्ति ने दूसरी बार बोलते हुए कहा कि हिंदी में अंग्रेजी मत बतियाइए।

इतना कहने के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली थोड़ा असहज हो गए और उन्होंने फटकार लगाने की मुद्रा में कहा कि आपकोे आपको एक बार नोटिस कर लिया गया है। थोड़ा गम्भीर होने का भी प्रयास किजिए।

हालांकि अभी यह पता नहीं चला कि सवाल पुछने वाला व्यक्ति पत्रकार था या फिर सेमिनार में बतौर शिरकत मेहमान शिरकत करने आया था। लेकिन इस सवाल से उस व्यक्ति ने वित्त मंत्री को असहज कर दिया था यह स्पष्ट है।

Previous articleWith Venkaiah Naidu as VP, Congress is set to lose chairmanship of key parliamentary panel to BJP
Next articleArun Jaitley heckled while speaking on Bullet train, reprimands heckler