लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सात राज्यों की 51 सीटों पर मतदान सोमवार (5 मई) सुबह से जारी है। इस चरण में उत्तर प्रदेश से 14, राजस्थान से 12, मध्यप्रदेश और पश्चिम बंगाल की सात-सात, बिहार की पांच, झारखंड की चार और जम्मू एवं कश्मीर की दो सीटें (लद्दाख और अनंतनाग) पर मतदान हो रहा है। 51 सीटों पर हो रहे चुनावों में राजनाथ सिंह, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और स्मृति ईरानी सहित 674 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला करीब नौ करोड़ मतदाता करेंगे।
सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और इसके सहयोगियों के लिए काफी कुछ दांव पर लगा हुआ है, क्योंकि 2014 के चुनावों में इसने इनमें से 40 सीटों पर जीत दर्ज की थी और दो सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी जबकि शेष पर अन्य विपक्षी दलों ने जीत हासिल की। चुनाव आयोग ने 94 हजार मतदान केंद्रों का निर्माण किया है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पांचवें और सबसे छोटे चरण में 8.75 करोड़ मतदाता 674 उम्मीदवारों के भविष्य तय करेंगे।
BJP को गाली देने लगा मतदाता
इस बीच सोशल मीडिया पर अर्नब गोस्वामी के रिपब्लिक टीवी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में बीजेपी के वादाखिलाफी से नाराज एक मतदाता लाइव टीवी पर ही गाली देने लगता है। रिपब्लिक टीवी का रिपोर्टर बिहार में वोट करने आए मतदाताओं से पूछ रहा है कि क्या जोश लेकर मतदान करने आए हैं और क्या मुद्दा है आपका?
पहले तो रिपोर्टर के इस सवाल का जवाब देने से लाइन में खड़े कई मतदाताओं ने इंकार कर दिया। इसी बीच केंद्र में सत्ताधारी बीजेपी के वादाखिलाफी से नाराज एक युवक ने अर्नब के रिपोर्टर से इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी बोली थी कि स्मार्ट दुनिया (सिटी) लाएंगे, लेकिन कुछ नहीं लाया….इसके बाद युवक नाराजगी व्यक्त करते हुए बीजेपी को गाली देने लगता है।
WATCH: When LIVE vox pops go horribly wrong on air! Watch till the end!! ?? pic.twitter.com/Y7oizvGqSl
— Prashant Kumar (@scribe_prashant) May 6, 2019
बता दें कि बिहार में जिन पांच सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें से हाजीपुर जहां लोक जनशक्ति पार्टी का गढ़ है वहीं सारण राजद का गढ़ माना जाता है। तीन अन्य संसदीय क्षेत्र हैं मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और मधुबनी। इसके अलावा झारखंड में चार सीटों हजारीबाग, कोडरमा, रांची और खूंटी में चुनाव होने वाले हैं। केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा हजारीबाग से फिर से चुनाव मैदान में हैं।
सोनिया, राहुल और राजनाथ जैसी बड़ी हस्तियों की किस्मत EVM में होगी कैद
उत्तरप्रदेश में 14 सीटों पर बड़े राजनीतिक हस्तियों के बीच चुनावी टक्कर है जिनमें केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शामिल हैं। बीजेपी ने 2014 में इनमें से 12 सीटों पर जीत हासिल की थी और कांग्रेस ने रायबरेली और अमेठी सीटों पर कब्जा बरकरार रखा था। पूरे राज्य में 80 सीटों में से केवल इन्हीं दो सीटों पर कांग्रेस को फतह मिली थी। अमेठी और राय बरेली में सपा-बसपा गठबंधन ने अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं और इन दोनों सीटों को कांग्रेस के लिए छोड़ रखा है। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से दोबारा मैदान में हैं जबकि स्मृति ईरानी अमेठी में राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं।