टाइम्स नाउ के पूर्व एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं जिसके वजह से ट्वीटर ट्रेंड पर कर रहे हैं।
उसके ठीक नीचे ‘रिपब्लिक’ वर्ड की चर्चा है। इस ‘रिपब्लिक’ का संबंध गणतंत्र दिवस से नहीं, बल्कि अर्नब गोस्वामी से है। अर्नब गोस्वामी ने अपने नए चैनल की घोषणा की जिसका नाम ‘रिपब्लिक’ होगा। अटकले ये भी लगायी जा रही हैं कि उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले लांच कर सकते हैं।
गौरतलब है कि अपने विवादित बयान के कारण प्राइम टाइम शो के सुर्खियों में रहने वाले अर्नब गोस्वामी ने 1 नवम्बर को इस्तीफा दिया था जिसको सबसे पहले जनता का रिपोर्टर ने ब्रेक किया था।


















