अपने विवादित बयान के कारण प्राइम टाइम शो के सुर्खियों में रहने वाले टाइम्स नॉउ के एडिटर इन चीफ अरनब गोस्वामी ने इस्तीफा दे दिया है।
टाइम्स नॉउ के एक पत्रकार ने जनता का रिर्पोटर से एक्सक्लूसिवली बात करते हुए बताया, कि उन्होंने अभी-अभी पत्रकारों के साथ विडियों कॉन्फेंस के जरिए अपने इस्तीफे का ऐलान किया है।
अरनब गोस्वमी का अगला कदम क्या होगा ये तो किसी को पता नहीं है। लेकिन अफवाहें हैं कि अरनब भाजपा सरकार के शीर्ष कारपोरेट घरानों के समर्थन के साथ अपना चैनल लांच कर सकते हैं।
गौरतलब है कि टाईम्स नॉउ के एडिटर-इन-चीफ अरनब गोस्वामी का प्राईम टाईम शो काफी सुर्खियों में रहता था, वहां जाने वाले हर एक मेहमान की शिकायत होती थी कि अर्नब डिबेट में नीचा दिखाते हैं, और कभी भी मेंहमानों को बोलने का मौका नहीं दिया जाता है।
आपको याद होगा कैसे देशद्रोह के मुद्दे पर गोस्वामी ने जेएनयू छात्र उमर खालिद को देश द्रोही करार दिया था और चैनल पर बहुत ही अपमानजनक तरीके से बात की थी।