टाइम्स नाउ के पूर्व एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी की अगले साल की शुरुआत में अपने नए चैनल का शुभारंभ करेंगे और उसका नाम होगा ‘रिपब्लिक।
चैनल के उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2017 से पहले ऑन एयर होनी की संभावना है।
ये घोषणा तब आई जब NewsX के राहुल शिवशंकर ने टाइम्स नॉउ में कार्यभार संभाला।
उसके ठीक नीचे ‘रिपब्लिक’ वर्ड की चर्चा है। इस ‘रिपब्लिक’ का संबंध गणतंत्र दिवस से नहीं, बल्कि अर्नब गोस्वामी से है। अर्नब गोस्वामी ने अपने नए चैनल की घोषणा की जिसका नाम ‘रिपब्लिक’ होगा। अटकले ये भी लगायी जा रही हैं कि उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले लांच कर सकते हैं।
गौरतलब है कि अपने विवादित बयान के कारण प्राइम टाइम शो के सुर्खियों में रहने वाले अर्नब गोस्वामी ने 1 नवम्बर को इस्तीफा दिया था जिसको सबसे पहले जनता का रिपोर्टर ने ब्रेक किया था।
वरिष्ठ पत्रकार और उनकी पूर्व सहयोगी एनडीटीवी, बरखा दत्त ने अरनब पर हमला बोलते हुए इसे भारत में झूठा मिडिया पुकारा।
ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने अपने न्यूज चैनल की खबर पर प्रतिक्रिया की है।
Dear #ArnabGoswami !! Loved the name of your upcoming channel- #Republic. Jai Ho.:)
— Anupam Kher (@AnupamPKher) December 15, 2016
#ArnabGoswami you were the life of News Hour. Hope to watch you again somewhere soon as the strongest voice of the country. #एक_तू_ही_तो_है
— Kalpana Mishra (@kalpanamiishra) December 4, 2016
Great 2 know dat #arnabgoswami will be starting his #Republic the same month we will be starting our #BookPromotions drive! #2016Final_Issue
— Alok Mishra (@PoetAlok_Mishra) December 15, 2016
Bhakt Republic! https://t.co/2htZ0KOlc2
— Krishan Partap Singh (@RaisinaSeries) December 15, 2016
I actually missed #ArnabGoswami on TV yaar..we call him names lekin apne aap mein ek alag hi unique piece hai banda ?#Republic
— कोमल 🙂 ?? (@Komal_Indian) December 15, 2016