अरनब गोस्वामी के नए चैनल को ट्विटर यूर्जस ने कहा ‘भक्त रिपब्लिक’

0

टाइम्स नाउ के पूर्व एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी की अगले साल की शुरुआत में अपने नए चैनल का शुभारंभ करेंगे और उसका नाम होगा ‘रिपब्लिक।

चैनल के उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2017 से पहले ऑन एयर होनी की संभावना है।

ये घोषणा तब आई जब NewsX के राहुल शिवशंकर ने टाइम्स नॉउ में कार्यभार संभाला।

उसके ठीक नीचे ‘रिपब्लिक’ वर्ड की चर्चा है। इस ‘रिपब्लिक’ का संबंध गणतंत्र दिवस से नहीं, बल्कि अर्नब गोस्वामी से है। अर्नब गोस्वामी ने अपने नए चैनल की घोषणा की जिसका नाम ‘रिपब्लिक’ होगा। अटकले ये भी लगायी जा रही हैं कि उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले लांच कर सकते हैं।

गौरतलब है कि अपने विवादित बयान के कारण प्राइम टाइम शो के सुर्खियों में रहने वाले अर्नब गोस्वामी ने 1 नवम्बर को इस्तीफा दिया था जिसको सबसे पहले जनता का रिपोर्टर ने ब्रेक किया था।

वरिष्ठ पत्रकार और उनकी पूर्व सहयोगी एनडीटीवी, बरखा दत्त ने अरनब पर हमला बोलते हुए इसे भारत में झूठा मिडिया पुकारा।

ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने अपने न्यूज चैनल की खबर पर प्रतिक्रिया की है।

Previous articleअगस्त 2017 तक दिल्ली में घट सकती है 50 प्रतिशत वाहनों की भीड़
Next articleनोटबंदी का गुस्सा: आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल को दिखाए गए काले झंडे